कारगिल विजय दिवस पर युवा मोर्चा ने निकाला मसाल रैली

 

 


दीनदयाल यदु/जिला ब्यूरो चीफ

छुईखदान । जिला युवा मोर्चा एवं मंडल युवा मोर्चा के संयुक्त तत्वाधान में आज छुईखदान नगर में कारगिल विजय मसाल रैली का आयोजन किया गया जिसमें कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और साथ ही देश के अमर शहीद जवानों ने जिस जज्बे के साथ इस युद्ध में भारत को विजय दिलाने का काम किया और कारगिल युद्ध जीतकर हमारे देश को सशक्त बनाने में योगदान दिया उसको याद करते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा राष्ट्रीय एवं प्रदेश टीम के द्वारा कार्यक्रम के आवाहन किया गया था जिसके परिपालन करते हुए आज जिला भारतीय जनता युवा मोर्चा खैरागढ़ छुईखदान गंडई के द्वारा किया गया यह कार्यक्रम आजाद भारत के एकमात्र स्थान जहां 1953 में गोलीकांड से पांच लोगों ने अपनी जान की आहुति देते हुए अमर शहीद कहलाने का दर्जा प्राप्त किया था उस शहिद नगरी छुईखदान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

 

*शहीद पार्क में स्थापित किया अमर ज्योति दीप: 24 घंटे तक प्रज्वलित रहेगा दीप*

 

इस कार्यक्रम में युवा मोर्चा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा टिकरीपारा मंगल भवन से अमर ज्योति दीप प्रज्वलित कर एवं मसाल के साथ मेन रोड से होते हुए जय स्तंभ चौक तक लाया गया तत्पश्चात छुईखदान के अमर शहीदों के याद में बनाए गए शहीद पार्क में अमर ज्योति दीप का स्थापना किया गया जो आज दिन गुरुवार से लेकर निरंतर 24 घंटे तक कल शुक्रवार तक प्रज्वलित रहेगा और इसके संपूर्ण देखरेख की जिम्मेदारी भी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता द्वारा किया गया यहां आपको बता दे की युवा मोर्चा द्वारा छुईखदान के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिवारजनों को सम्मानित करते हुए उनके बलिदान को याद किया गया और साथ ही देश के लिए अपनी जान न्यौछावर करने वाले जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके बलिदानों को पुनः देश के समक्ष रखते हुए आज के युवा पीढ़ी के सामने उनके इस शहादत को रखा गया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह,पूर्व विधायक कोमल जघेल ,गिरिराज किशोर दास,राकेश ताम्रकार,प्रेम नारायण चंद्राकर जी, पुरन जघेल जी,नेतराम जघेल,जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष आयश सिंह बोनी, विक्रांत चंद्राकर ,नवनीत जैन , शैव्या वैष्णव,ज्योति जंघेल, जैनेंद्र जंघेल भावेश कोचर ,अरविंद शर्मा,अवध जंघेल,रामकुमार जंघेल ,ललित चोपड़ा मिनेश जघेल प्रेम सागर गुप्ता मनजीत सिंह ,किरण गुप्ता,ऋषभ बघेल मन्नू महोबिया,महावीर जैन, महावीर जैन टकलू,शैलेश जैन अनीश सिंह अनिमेष महोबिया,सौरभ जंघेल,राघवेंद्र दास,रवि भावनानी,विश्वनाथ चंद्राकर,प्रकाश वर्मा,हर्ष वर्मा, अजेन दशरिया, भरत कुंभकार,अर्जुन महोबिया,नवीन चंद्राकर,रोशन जंघेल सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

यह भी पढ़ें

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!