दंतेवाड़ा के 18 विद्यार्थी इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय में निखारेंगे अपनी कला

 

संवाददाता लक्ष्मी रजक

 

खैरागढ़ । खैरागढ़ आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र दंतेवाड़ा जिला के 18 विद्यार्थी इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ में अध्ययन कर अपनी कला को निखारेंगे इन विधार्थियो को विश्वविद्यालय में स्नातक स्तर के विभिन्न कक्षाओं जैसे संगीत, नृत्य, लोकसंगीत, थियेटर, चित्रकला, मूर्तिकला, ग्राफिक्स, क्राफ्ट एण्ड डिजाईन में प्रवेश दिया गया है प्रवेश दिये गये इन 18 विद्यार्थियों के समस्त शुल्क का वहन जिला प्रशासन दंतेवाड़ा द्वारा किया गया है
गौरतलब है कि विश्वविद्यालय प्रशासन, जिला प्रशासन खैरागढ़-छुईरखदान- गण्डई एवं जिला प्रशासन दंतेवाड़ा के संयुक्त प्रयास से इन 18 विद्यार्थियों को कला निखारने के लिये ललित कलाओं (संगीत, नृत्य, लोकसंगीत, थियेटर, चित्रकला, मूर्तिकला, ग्राफिक्स, क्राफ्ट एण्ड डिजाईन ) में आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है इन सभी विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय के छात्रावास में भी प्रवेश दिया गया है।

यह भी पढ़ें

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!