5 फर्जी पत्रकारों के खिलाफ केस दर्ज: 4 गए जेल

 

युटुबर पत्रकार बन करते थे ब्लैकमेल

 

खैरागढ़ : डोंगरगढ़ के 3 युटुबर फर्जी पत्रकारों समेत 5 व्यक्तियों ने मिलकर खैरागढ़ जिले के केजऊ राम चौरे स्मृति विद्या मंदिर हाई स्कुल देवरी के संचालक को ब्लैकमेल किया व उसे झूठे मामले में फंसाने की साजिश रची थी । इस मामले में लिप्त डोंगरगढ़ के स्वयंभू पत्रकार अंबरीश टांडिया, के अलावा खैरागढ़ पुलिस ने उनके अन्य सहयोगी दीनदयाल साहू, दिनेश्वर दास वैष्णव , अनिल गोस्वामी, व हिरदे लाल साहू के विरुद्ध गैरजमानती धाराओं के साथ मामला बनाते हुए दर्ज किया था.

स्कुल संचालक सुरेश चौरे द्वारा खैरागढ़ थाने में इनकी शिकायत छ: माह पहले ही दर्ज करवाया गया था. शिकायत पत्र अनुसार अंबरीश टांडिया एवं उनके सहयोगियों के द्वारा लगातार ब्लैकमेल करके पैसों की मांग कर रहा था। पैसे नहीं देने पर स्कुल के खिलाफ भ्रामक एवं झूठी ख़बर युटुयूब पर डालकर चलाया जा रहा था. इनके द्वारा केजऊ राम चौरे स्कुल को बेवजह बदनाम किया गया.गए अंततः स्कुल संचालक के द्वारा इन्हे चालीस हजार रूपये इनसे तंग आकर दे भी दिया गया. लेकिन आरोपियों की लालच इतनी बढ़ गयी की स्कुल संचालक से दस लाख रूपये तक की डिमांड करने लग गए. जिससे हताश होकर स्कुल संचालक सुरेश चौरे ने खैरागढ़ थाने में लिखित शिकायत करते हुए इनके द्वारा किये जा रहे ब्लेकमेलिंग की जानकारी दी.

खैरागढ़ थाने के द्वारा कल आरोपियों का चालान पेश किया गया जहाँ पर इन सभी को खैरागढ़ न्यायलय के द्वारा जुडीसीयल रिमांड पर सलोनी जेल भेज दिया गया है.

शहर में कई ऐसे कथित पत्रकार हैं जो यूट्यूब पत्रकारिता की आड़ में पत्रकारिता को कलंकित करते हुए अवैध कमाई का जरिया बना चुके हैं. ऐसे पत्रकारों से कोई भी अछूता नहीं है, जिन्हें इन फर्जी पत्रकारों ने परेशान नहीं किया हो। पत्रकारिता को इनके द्वारा बदनाम किया जा रहा था। लोगों से अवैध वसूली कर रहे यह लोग पत्रकारिता के स्तर को निम्न करने में लगे हुए हैं, जिसका खामियाजा सही और प्रोफेशनल पत्रकार भुगत रहे थे।

यह भी पढ़ें

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!