छुईखदान – केसीजी जिले के छुईखदान ब्लॉक अंतर्गत आने वाले संबलपुर के ग्रामीण खैरागढ़ पहुचकर शैडो विधायक विक्रांत सिंह से मुलाकात करते हुए अपने गाँव की समस्या से अवगत कराया ग्रामीणों ने बताया कि प्राथमिक स्कूल संबलपुर में एक ही शौचालय है जिससे छात्र छात्राओ को बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ता है वही गाँव के युवाओं सहित ग्रामीणों ने चन्दा करके गाँव में पिछले साल पेड़ लगाया है व गर्मी के दिनों में पेड़ को बचाने के लिए ट्री गार्ड व आपसी सहयोग से पानी डालने का व्यवस्था कराया जिससे आज सभी पेड़ सुरक्षित है वही ग्रामीणों ने श्री सिंह को अपने गाँव संबलपुर आने को कहा जिस पर श्री सिंह ने एक लाख रुपये शौचालय निर्माण व 50 हजार रुपये झूला -फिसलपट्टी हेतु दिलाने की बात कही साथ ही गाँव में आपसी चन्दा करके पेड़-पौधे की देखरेख व सुरक्षित रखने पर ग्रामीणों को बधाई दिया वही ग्रामीणों ने श्री सिंह का आभार जताया इस दौरान सरपंच जोगेंद्र कश्यप,नोहर जंघेल, लोकुराम जंघेल, गिरवर ठाकुर, गुलाब ठाकुर, साहस राम जंघेल, दुलारू राम जंघेल, विजय कुमार जंघेल, महेश जंघेल सहित ग्रामीण उपस्थित थे।

Author: Rajdhani Se Janta Tak



