राजधानी से जनता तक|कोरबा| एस ई सी एल की मेगा कोल माइंस कुसमुंडा में शनिवार को अचानक आए जल सैलाब में बह गए अधिकारी जितेंद्र नागरकर का कोई पता नहीं चला है।अब इस घटना का वीडीओ सामने आया है।जिसे खदान से गुजर रहे एक ट्रक के ड्राइवर ने लिया है।प्रबंधन,खदान बचाव दल,पुलिस,एसडीआरएफ का बचाव दस्ता रेस्क्यू में लगा है।एक अधिकारी का कहना है कि खदान में इतनी भारी मात्रा में पानी के साथ मिट्टी बही है कि बचाव में मुश्किल आ रही है

।मशीन भी पूरी क्षमता से काम नहीं कर पा रही क्योंकि खदान की यह जगह फिसलन भरी है।यहां ये याद रहे कि शनिवार की दोपहर तेज बारिश के बीच खदान में जल सैलाब आया जिसमें फंसे चार पांच कर्मचारी तो किसी तरह बच गए किंतु अधिकारी जितेंद्र नागरकर बह गए।
https://www.instagram.com/reel/C983drooAiN/?igsh=MWlncmllb3dhaTdpbQ==

Author: Sangam Dubey
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com