सुना गया केंद्रीय मंत्री और छत्तीसगढ़ कैबिनेट मंत्री की उपस्थिति में मन की बात कार्यक्रम का 112वां संस्करण।

मोहन प्रताप सिंह 
राजधानी से जनता तक. रायपुर/अंबिकापुर:– सुबह 11:00 बजे आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विशेष कार्यक्रम मन की बात का आज 112 वां संस्करण ऑल इंडिया रेडियो आकाशवाणी और दूरदर्शन सहित अन्य टीवी चैनल पर प्रसारित किया गया। इस कार्यक्रम में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती सावित्री ठाकुर एवं छत्तीसगढ़ शासन की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने अंबिकापुर के पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में भाजपा विधायक राजेश अग्रवाल एवं वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ मन की बात के 112 संस्करण को लाइव सुना।
इस कार्यक्रम में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वक्तव्य देश, प्रदेश के युवा, बुजुर्ग, महिलाओं सहित अन्य सभी लोगों के लिए प्रेरणादायी रहा। हम सभी को उनके वक्तव्य से प्रेरणा लेकर लगातार राष्ट्रहित में कार्य करने हेतु प्रयास करना चाहिए।
मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि हम और भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता लगातार मन की बात कार्यक्रम से प्रेरणा लेकर राष्ट्रहित में सेवा करते हैं और विष्णुदेव साय की सरकार छत्तीसगढ़ में लगातार विकास करने के लिए अग्रसर है और हम सभी भारत को 2047 तक विकसित भारत बनाने में अपना सहयोग शासन और पार्टी के माध्यम से कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!