शत प्रतिशत लोगों ने सीमेंट फैक्ट्री खोले जाने पर जताई आपत्ति: 61 लोगो ने किए विरोध पत्र में हस्ताक्षर
दीनदयाल यदु/जिला ब्यूरो चीफ
छुईखदान । जिला खैरागढ़ छुईखदान गंडई के ग्राम संडी बुंदेली पंडरिया एवं विचारपुर के मध्य खोले जाने वाले सीमेंट फैक्ट्री पर लोगों की प्रतिक्रिया जानने के लिए जिला युवा कांग्रेस एवं जिला एनएसयूआई के संयुक्त तत्वाधान में चलाए जा रहे हस्ताक्षर अभियान 28 जुलाई दिन रविवार को ग्राम विचारपुर पहुंचा सीमेंट फैक्ट्री खोले जाने का ग्राम वासियों ने भरपूर विरोध किया ग्राम वीडियो में आक्रोश का माहौल व्याप्त है
हम यह गांव छोड़कर कहां जाएंगे साहब हमारा तो पूरा परिवार सड़क में आ जाएगा
ग्राम के महिलाओं में आक्रोश जताते हुए कहा कि हम यह गांव छोड़कर कहां जाएंगे साहब हमारा पूरा परिवार सड़क में आ जाएगा ग्राम विचारपुर के कुछ ऐसे ग्रामीण भी है जिनके पास जमीन ही नहीं है सिर्फ रहने के लिए मकान है उन लोगों को डर सता रहा है कि सीमेंट फैक्ट्री खुल जाने के बाद गरीब ग्रामवासी बेघर हो जाएंगे
ग्रामीण नहीं कर पा रहे हैं किसी के ऊपर भरोसा
युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई के कार्यकर्ता ग्राम के प्रत्येक घरों में जाकर हस्ताक्षर अभियान चला रहे हैं जिस पर ग्रामीणों का कहना है की पूर्व में इस संबंध में दर्जनों बार बैठक भी किया जा चुका है कलेक्ट्रेट का घेराव भी किया जा चुका है परंतु इसके बावजूद सीमेंट फैक्ट्री खोले जाने पर सरकार के द्वारा रुचि दिखाई जा रही है पूर्व में विरोध करने वाले लोग अब समर्थन में आ रहे हैं इससे समझ नहीं आ रहा है कि कौन सीमेंट फैक्ट्री खुलवाना चाह रहे हैं कौन सीमेंट फैक्ट्री नहीं खुलवाना चाह रहे हैं जिस पर ग्रामीणों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है।
61 में से पूरे 61 लोगों ने सीमेंट फैक्ट्री खोले जाने पर जताई आपत्ति
रविवार को चलाए गए हस्ताक्षर हस्ताक्षर अभियान के अंतर्गत 61 घरों में पहुंचकर हस्ताक्षर अभियान चलाया इसमें सभी के सभी 61 लोगों के द्वारा सीमेंट फैक्ट्री खोले जाने पर विरोध दर्ज किया ग्रामीणों के माथे में चिंता की लकीरें साफ-साफ दिखाई दे रही है।
गांव से बाहर बसे हुए किसान ही अभी तक जमीन बेच रहे हैं
ग्रामीणों ने कहा कि हमारे ग्राम के किसान जो इस गांव को छोड़कर अन्य शहरों व अन्य प्रदेशों में रह रहे हैं वही किसान ही अभी तक जमीन बेच रहे हैं गांव में रहने वाले किसान इसका भरपूर विरोध कर रहे हैं ग्रामीणों का कहना है कि जो किसान इस गांव में रहते ही नहीं है उनको जमीन बेचने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत ही नहीं है जो किसान गांव में निवास करते हैं और कुछ ऐसे लोग भी हैं जिनके पास जमीन नहीं है सिर्फ मकान है उनके लिए यह सीमेंट फैक्ट्री किसी श्राप से कम नहीं है।
हस्ताक्षर अभियान में युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष गुलशन तिवारी ब्लॉक अध्यक्ष गौकरण जंघेल जिला महामंत्री संजय जंघेल चतुर ओगारे एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष सौरभ साहू शाद मेमन सूरज वर्मा एवं कांग्रेसी शामिल हुए ।
गांव के किसान एवं ग्रामीण सीमेंट फैक्ट्री को लेकर जो निर्णय लेंगे वही मेरा निर्णय रहेगा
राजेश जंघेल सरपंच ग्राम पंचायत
विचारपुर
क्षेत्र के किसानों एवं प्रभावित लोगों की मंशा जानने के लिए यह हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है सीमेंट फैक्ट्री को लेकर काफी आक्रोश व्याप्त है किसानों एवं ग्रामीणों के हित में सड़क से लेकर संसद तक लड़ेंगे
गुलशन तिवारी
जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस
खैरागढ़ छुईखदान गंडई