राजधानी से जनता तक /जिला प्रमुख पवन तिवारी

कबीरधाम । मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी गणेश केंवट निवासी अचानकपुर ने वर्ष 2015 में दिनांक 04.01.2015 को अपनी नाबालिक लडकी की गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया था। मामला 10 साल पुराना अपहृता नाबालिक बालिका से संबंधित होने से प्रकरण गंभीर किस्म का होने से श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला-कबीरधाम डाँ. अभिषेक पल्लव (भा.पु.से.) के द्वारा अपहृता की हर संभव पतातलाश करने निर्देश देने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विकास कुमार(भा.पु.से.) एवं श्री पुष्पेन्द्र बघेल (रा.पु.से.) के द्वारा केश डायरी अवलोकन करने पर आधार कार्ड प्राप्त कर आधार कार्ड नम्बर को च्वाईस सेंटर में सर्च कराने निर्देशित करने पर उक्त आधार नम्बर को च्वाईस सेंटर से सर्च कराया गया जो उक्त आधार नम्बर में ग्राम मवई घनश्याम बांगरमऊ जिला उन्नाव उत्तरप्रदेश के पते पर दुसरे महिला का नाम पर राशन कार्ड बना होना पाया गया और उसी आधार नम्बर में गुमशुदा नाबालिक का नाम दर्ज होना पाये जाने से पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महोदय श्री संजय तिवारी (रा.पु.से.) बोडला से मार्ग दर्शन प्राप्त कर थाना प्रभारी निरीक्षक जन्मेजय पाण्डेय थाना प्रभारी पाण्डातराई के द्वारा विशेष टीम गटित कर सउनि रघुवंश पाटिल के नेतृत्व में आरक्षक-शिवाकांत शर्मा महिला आरक्षक सुलोचनी साहू को उन्नाव उत्तरप्रदेश रवाना किया गया था जो टीम के द्वारा आधार लिंक के बताये स्थान पर जाकर बारिकी से तस्दीक जांच कर उर्मिला यादव नाम की महिला को थाना-पाण्डातराई के अपराध क्रमांक-94/2015 धारा-363 भा.द.वि. की अपहृता के रूप में पहचान कर सकुशल बरामद किया गया। बरामद पश्चात उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया। पूछताछ में अपहृता के द्वारा बताई गई की यह कानपुर के रेल्वे स्टेशन में अपनी चाची से बिछड गई थी। अनजान जगह में रोते बिलखते ईधर-उधर भटकते हुये रोजी मजदूरी करते गुजरा कर रही थी बाद में ग्राम बागरमू के आस पास ईट भट्ठा में मजदूरी कर जीवन यापन करती रही उसी दौरान ईट भट्ठा में काम करने वाले लड़के छग्गा राम यादव से मुलाकात हुई एकसाथ काम करने के कारण एक दूसरे को पसंद करने लगे
तीन साल पहले सन 2021 में छग्गा राम यादव के सामाजिक रिवाज से शादी करना बताया गया यादव के पूरे परिवार सहित ग्राम मावई घनश्याम थाना बेहरा मुजावर जिला उन्नाव उत्तरप्रदेश में जीवन यापन करना बताया गया उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी जन्मेजय पांडेय सहायक उप निरीक्षक
रघुवंश पाटिल आरक्षक शिवकांत शर्मा महिला आरक्षक सुलोचनी साहू का विशेष योगदान रहा ।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है