Search
Close this search box.

4 साल पुराने हत्याकांड का खुलासा दो आरोपी गिरफतार पुलिस को गुमराह करने हत्यारों ने दिया था हादसे का रूप

जिला संवाददाता-चरण सिंह क्षेत्रपाल / राजधानी से जनता तक

गरियाबंद । देवभोग पुलिस ने साइबर सेल की मदद से 4 साल पुरानी दही गांव में हुए हत्या के मामले को सुलझा लिया है। मामले में पुलिस ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।यह घटना 26 जून 2020 की रात दही गांव के निवासी 22 वर्षीय मृतक झजकेतन और गांव के ही देवी राम प्रधान उम्र 51 वर्ष के बीच ताड़ी छीद रस बिक्री की शिकायत को लेकर विवाद हुआ था।विवाद में देवी राम प्रधान ने झजकेतन के सिर में पत्थर से वार किया था। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई थी। मगर इसे आरोपी ने हादसे का रूप दे दिया था। मामले में रविवार को देवभोग थाना प्रभारी गौतम गावड़े जी ने बताया कि पुलिस ने देवी राम प्रधान उम्र 51 वर्ष और हेम सिंह रजक उम्र 41 साल के विरुद्ध धारा 302,201,(34) के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपियों को सलाखों के पीछे भेज दिया गया।

तत्कालीन थाना प्रभारी के कार्यवाही पर उठा सवाल

शुरुआत में इसे आरोपी और उसके सहयोगी हेम सिंह रजक ने हादसा का रूप दे दिया गया था।देवभोग में सूचना देने के बजाय सीधे उड़िसा के धर्मगढ़ अस्पताल ले जाया गया था।हेम सिंह रजक ने झूठी कहानी बताकर थाने में सूचना दी थी।जिस पर 27 जून 2020 को पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया था। हैरानी की बात तो यह है कि तत्कालीन डाक्टर अंजू सोनवानी ने पीएम रिपोर्ट में हत्या की संभावना जाहिर कर बताया था कि सिर में वजनदार वस्तु से वार होना उल्लेख किया था। इसके बावजूद तत्कालीन थाना प्रभारी हर्षवर्धन बैस ने साक्ष्य का अभाव दर्शाकर मामले को लीपापोती कर खत्म कर दिया था।

पिता बोला न्याय मांगने पर जेल भेजने की धमकी देता था

मृतक झजकेतन के पिता फूलचंद रजक ने कहा कि देर से सही अब जाकर मुझे न्याय मिला। मृतक की बेवा और मासूम लड़के के परिवेश का बोझ भी फूलचंद पर है। फूलचंद रजक ने बताया कि हत्या की चर्चा पूरे गांव में थी, लेकिन पुलिस नहीं मान रही थी। मेरे बार-बार गुहार के बावजूद भी मुझे न्याय देने के बजाय थाना प्रभारी मुझे जेल भेजने की धमकी देता था।

मामला को दबाने पैसे लेन-देन की भी पूछताछ शुरू

जांच में पूर्व में हुए लेन-देन की बात भी सामने आया है।किन परिस्थिति में समझौता पत्र बनाया गया। उसकी भी जांच की जा रही है। खबर है कि आरोपियों ने लेन-देन की पुष्टि करने के बाद, पुलिस ने उनको भी तलब किया है।जो उस समय लेन-देन की भूमिका में शामिल थे। पुलिस थाना तलब कर मामले तत्कालीन अफसर की भूमिका की जांच कर रही है।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!