जयकुमार नायर और इंजीनियर ने सरकार को लगाया चूना

ब्यूरो:-भरत विहान दुर्गम

बीजापुर के ठेकेदार जय कुमार नायर और इंजीनियर ने मिलकर किया लाखो का भ्रष्टाचार।शासन की महत्वपूर्ण योजना नियद नेल्लानार में हुआ बड़ा भ्रष्टाचार.सड़क गुणवत्ताहीन सरकार को लगाया विभाग और ठेकेदार ने मिलकर चूना।आपको बता दे कि बीजापुर जिले के अंदुरुनी इलाका में ठेकेदार और इंजीनियर ने मिलकर हिरोली से कावड़गांव की सड़क में लाखो रूपये का किया बड़ा खेला।

दो माह पहले ही बनी सड़क दो टुकड़ों में बंट पुलिया बहा।हमारे टेक्निकल सूत्र बताते है कि पुलिया में ठेकेदार ने स्लेप के जगह पाईप डाली है।जिसकी पूरी लगभग लागत 1.53 किमी में 49.99 लाख रुपयों की लागत में सड़क बनाई गई है, लेकिन इन सड़कों का हाल देकर ऐसा लगता है कि ठेकेदार और इंजीनियर ने इन्हें बनवाने में कोई खास दिलचस्पी नहीं दिखाई है।महज अपनी औपचारिकता निभाते इंजीनियर और ठेकेदार ने सरकार को चूना लगाया है।जिसका खामियाजा उस इलाके के ग्रामीण आमजन मांनस को हो रही है।पूरे मामले में ठेकेदार के साथ मिलकर उस इलाके के इंजीनियर ने अपनी कमीशन के चलते घर बैठे इस डेढ़ किलोमीटर की सड़क का मूल्यांकन कर पूरी राशि आहरण करने ठेकेदार को एक मोटी रखम के लिए फायदा दिलाने किया है।इस डेढ़ किलोमीटर की सड़क में ठेकेदार व इंजीनियर मिलकर गुणवत्ताहीन कार्य करा कर इस सड़क पर जंहा विकास की पहिये चलने चाहिए वंहा एक भ्रष्टाचार की पोल खुलते हुए नजर आ रही है.इसी का नतीजा है कि बीजापुर जिले में पहली ही बारिश में सड़क दो भागो में टुकड़ों में बट गई है.यही आलम नही है ठेकेदार और कांग्रेस नेता जयकुमार नायर के तत्कालीन सरकार की मौजूदगी में भी कांग्रेस नेता जय कुमार ने एक उसूर ब्लॉक में सड़क बनाई थी उसकी भी पोल चंद दीनो में खुल गई थी।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!