अतिक्रमण को लेकर खड़गवां रेंजर के द्वारा की गई कार्रवाई
कोरिया/खड़गवां वन परिक्षेत्राधिकारी एवं समस्त वन अमला और पुलिस प्रशासन खड़गवा, चिरमिरी के द्वारा वन परिक्षेत्र खड़गवा अंतर्गत बीट खड़गंवा के कक्ष क्रमांक rf 635 एवं खड़गंवा, बिलासपुर मुख्य मार्ग के किनारे किनारे लगभग 300 मीटर लम्बाई एवं 50 मीटर चौड़ाई में 27/07/2024 के रात्रि में ट्रेक्टर से जुताई कराकर अवैध रूप से अतिक्रमन कर रात्रि कालीन मे ही एक ट्रक ईट गिराकर चार ट्रेक्टर टाली रेता एवं एक ट्रेक्टर टाली चीप गिट्टी गिराकर आज दिनांक 28/07/2024 को सुबह पांच बजे से न्यू खुदाई एवं पक्का भवन नव निर्माण कार्य अवैध रूप से अतिक्रामको द्वारा
किया जा रहा था जिसमे मौके पर समस्त वन अमला एवं पुलिस बल के द्वारा शनिचर आत्मज पतिराम, करीमन आत्मज सुद्धू अन्य 7 व्यक्तियो के द्वारा किया जा रहा था जिसको की जा रहे अतिक्रमण को रोक थाम कर एक ट्रेक्टर ट्राली ईट एवं एक ट्रेक्टर ट्राली चीप पत्थर को उठवाकर वन परिक्षेत्र कार्यालय कैम्पस खड़गंवा में रखवाया गया तथा शेष ईट एवं रेत को अतिक्रामको द्वारा लड़ाई झगड़ा वाद विवाद किया जा रहा था शेष ईट और रेत को विवाद उत्पन्न होते देख अतिक्रामको को देना पड़ा जिसको उन लोगों द्वारा ट्रेक्टर मे उठवाकर अपने अपने निज निवास मे रखवाया गया अतिक्रमण स्थल से सभी मटेरियल हटवा दिया गया आगे की कार्यवाही जारी है इसके उपरांत उक्त भूमि पर वृक्षा रोपण का कार्य किया गया।