Search
Close this search box.

आजादी के पर्व पर अमृत सरोवर तटों पर ध्वजारोहण के साथ होंगे विविध आयोजन -सीईओ राज्य शासन की मंशा अनुसार ग्राम पंचायतों में आयोजन को लेकर विस्तृत निर्देश जारी

आजादी के पर्व पर अमृत सरोवर तटों पर ध्वजारोहण के साथ होंगे विविध आयोजन -सीईओ

राज्य शासन की मंशा अनुसार ग्राम पंचायतों में आयोजन को लेकर विस्तृत निर्देश जारी

बैकुण्ठपुर / कोरिया जिले के सभी अमृत सरोवरों के तट पर उल्लासपूर्वक तिरंगा फहराया जाएगा। साथ ही सभी स्थानों पर स्थानीय स्तर पर विविध गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। देश के 77 वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में राज्य शासन के निर्देशानुसार कोरिया जिले के भी अमृत सरोवर तटों पर विभिन्न आयोजन किए जाने हेतु विस्तृत दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। जिला पंचायत कोरिया के मुख्यकार्यपालन अधिकारी डॉ

 

आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि आजादी के अमृत काल में जल संरचनाओं के संरक्षण व संवर्धन के महती उद्देश्य को लेकर जिले के सोनहत व बैकुंठपुर जनपद पंचायतों में कुल 54 अमृत सरोवरों का निर्माण व संवर्धन कार्य किया गया है। इन सरोवरों की न्यूनतम जलक्षमता दस हजार क्यूबिक मीटर जलभराव की रखी गई है। इन अमृत सरोवरों के तट पर आगामी स्वतंत्रता दिवस पर सभी सरोवर तटों पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों के हाथों ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। ध्वजारोहण के साथ ही इन स्थानों पर आम नागरिकों के साथ तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी जो कि ग्राम पंचायत के मुख्य मार्ग से होकर गुजरेगी। देशप्रेम की लहर जगाने के लिए स्थानीय बच्चों, आम नागरिकों, समूह के सदस्यों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे जिनमें देशभक्ति के गीत, कविता, नाटक, समूह नृत्य जैसी विविध प्रस्तुतियां होंगी।

        जिला पंचायत सीइओ डॉ आशुतोष ने बताया कि स्वतंत्रता के पर्व को यादगार बनाए रखने के लिए वृहद स्तर पर पौधारोपण किए जाने के लिए भी निर्देश जारी किए गए हैं। आयोजन के

 

पूर्व दिवस में ग्राम पंचायतों में व्यापक तौर पर साफ-सफाई का अभियान चलाकर गांव को स्वच्छ व सुंदर बनाने का संकल्प दोहराया जाएगा। उन्होंने बताया कि विद्यालयों के विद्यार्थियों के बीच, आम नागरिकों के साथ समन्वय से देशभक्ति पर स्वच्छता पर आजादी के लिए बलिदान देने वाले महान विभूतियों पर परिचर्चा व सामूहिक गोष्ठी का आयोजन कराए जाने के निर्देश जारी किए गए हैं। जिला पंचायत सीईओ डॉ चतुर्वेदी ने बताया कि इन आयोजनों के लिए ग्राम पंचायत में नियुक्त ग्राम पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सहायक स्थानीय सरपंच, वरिष्ठ नागरिकों और समूह की महिलाओं को आपसी समन्वय से गतिविधियों को आयोजित कराने की जिम्मेदारी प्रदान की गई है साथ ही इन समस्त आयोजनों का दस्तावेजीकरण कर जिला कार्यालय को उपलब्ध कराने के लिए भी निर्देश जारी किए गए हैं।

यह भी पढ़ें

What does "money" mean to you?
  • Add your answer
August 2024
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!