55 लोगों ने विरोध पत्र 3 लोगो ने समर्थन पत्र हस्ताक्षर कर इस अभियान में भाग लिये 3 लोगो ने फैक्ट्री का समर्थन तो किया परंतु हस्ताक्षर नहीं किया
हमारे द्वारा तय मूल्य पर हमारे शर्तों पर जमीन खरीदेगा तभी हम जमीन बेचेंगे
छुईखदान । खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिले के ग्राम संडी विचारपुर पंडरिया बुंदेली के मध्य खुलने वाली नई सीमेंट फैक्ट्री पर जनता की मंशा जानने के लिए जिला युवा कांग्रेस एवं जिला एनएसयूआई के संयुक्त तत्वाधान में हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत 30 जुलाई दिन मंगलवार को यह हस्ताक्षर अभियान ग्राम बुंदेली पहुंचा हस्ताक्षर अभियान के अंतर्गत ग्राम के प्रत्येक व्यक्तियों के घरों में जाकर जनता की मंशा जानने के लिए हस्ताक्षर कराया जा रहा है हस्ताक्षर अभियान में फैक्ट्री खुलने को लेकर भारी आक्रोश देखने को मिला ग्राम के 55 लोगों ने सीमेंट फैक्ट्री खुलने का विरोध करते हुए विरोध पत्र पर हस्ताक्षर किए 3 लोगों ने फैक्ट्री का समर्थन करते हुए हस्ताक्षर किए 3 किसानों ने फैक्ट्री खुलने का समर्थन तो किया परंतु हस्ताक्षर अभियान में भाग नहीं लिए बुंदेली के 90% लोग सीमेंट फैक्ट्री खुलने का विरोध कर रहे है बुंदेली के ग्रामीणों का कहना है कि कृषि कार्य करके ही जीवन यापन किया जा सकता है सीमेंट फैक्ट्री खुल जाने से हमारे पास खेती ही नहीं रहेगी घर ही नहीं रहेगी तो हम लोग बेरोजगार व बेघर हो जाएंगे कृषि कार्य करना ही हम जानते हैं जमीन बेच देने से दोबारा जमीन मिलना असंभव है हम अपने बच्चो के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं कर सकते हैं ग्रामीणों ने यह भी कहा कि यहां पर हमारे गांव में खुशहाली है हम सब आपस में मिलजुल कर पूरा गांव एक परिवार की तरह निवास कर रहे हैं यहां बहुत खुशहाली है हमारे पूर्वजों ने बहुत सोच समझकर यह गांव बसाया है जहां हम निवास करते हैं हमारे गांव में कई ऐसे ग्रामीण भी है जिनके पास जमीन ही नहीं है बड़ी मुश्किल से घर बना कर अपना जीवन यापन कर रहे हैं फैक्ट्री खुल जाने के बाद भूमिहीन ग्रामीण आखिर जाकर बसेंगे तो बसेंगे कहां हमारे पूर्वज के बनाए हुए गांव घर एवं खेती को छोड़कर हम कहीं भी जाने के लिए तैयार नहीं है अगर शासन हमारे इच्छा के विरुद्ध भू अर्जन करती है तो हम सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे।
हमारे द्वारा तय मूल्य पर हमारे शर्तों पर जमीन खरीदेगा तभी हम जमीन बेचेंगे
हस्ताक्षर अभियान में फैक्ट्री का समर्थन करने वाले एक ग्रामीण ने कहा कि शासन हमारे गांव व हमारे क्षेत्र में सीमेंट फैक्ट्री खोलना चाहती है तो हम उसका समर्थन करते हैं लेकिन हमारे जमीन का मूल्य हम तय करेंगे हमारे पूरे जमीन को शासन को खरीदना पड़ेगा हमारे द्वारा तय किए हुए मूल्य पर तभी हम जमीन को बेचेंगे अन्यथा हम अपने पूर्वजों के मेहनत से इकट्ठा हुए जमीन को शासन को कभी नहीं बेचेंगे हस्ताक्षर अभियान में युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष गुलशन तिवारी पूर्व जनपद सदस्य प्रमोद सिंह ठाकुर उपसरपंच लालू पाल भानु पाल खोगेंद्र जंघेल भीखम जंघेल युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष गौकरण जंघेल जिला महामंत्री संजय जंघेल किशन जंघेल यशवंत जंघेल एवं अन्य कांग्रेसी शामिल हुए
क्या कहते है ग्रामीण
हम आधा एकड़ जमीन से जीवन यापन कर लेंगे लेकिन सरकार 50 लाख रुपया भी देगा तब भी हम अपने जीवन यापन नहीं कर सकते पैसों से जीवन यापन नहीं होता है
केशव जंघेल
ग्रामीण बुंदेली
किसान जमीन बेचने को तैयार नहीं है और शासन सीमेंट फैक्ट्री खोलने को तैयार है किसानो की इच्छा के विरुद्ध सीमेंट फैक्ट्री खोला जाता है तो सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे
प्रमोद सिंह ठाकुर
पूर्व जनपद सदस्य बुंदेली
किसान सीमेंट फैक्ट्री खोलने को लेकर आक्रोशित है किसानों के इच्छा के विरुद्ध सीमेंट प्लांट नहीं खुलने देंगे
गुलशन तिवारी
जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस केसीजी