व्यक्ति की मौत पर मेडिकल दुकान को प्रशासन ने किया सील, मेडिकल संचालक के द्वारा न्यूज लगाने पर पत्रकारों को दिया गया धमकी , पत्रकारों ने कुसमी थाना में आवेदन दिया
राजधानी से जनता तक/चंद्रदीप यादव/कुसमी
कुसमी :- कुसमी थाना अंतर्गत शिव चौक स्थित शिव मंदिर प्रांगण में निर्मित दुकान का संचालित शिव महिमा मेडिकल स्टोर में बीते कुछ दिन पहले मेडिकल के संचालक के द्वारा एक व्यक्ति को दवाई देने से मौत हो गई व प्रशासन के द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए मेडिकल को शील कर दिया गया था व सभी पत्रकार न्यूज का प्रकाशन किए।
इसके बाद संचालक नितेश तिवारी द्वारा प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथियों पर मानहानि की धमकी दिलाने व जगह-जगह संयंत्र पूर्वक झूठे मामले में फंसाए जाने संबंधित प्रचारित किया जा रहा है जिसमें सभी कुसमी के पत्रकारों के द्वारा कुसमी थाना में पहुंचकर आवेदन प्रस्तुत कर कार्यवाही की मांग की है बता दे की नितेश तिवारी के रिश्तेदार हिमांशु दुबे ने 26.7.2024 को एक पत्रकार को फोन कर धमकाते हुए कहा कि न्यूज़ कैसे लगाए हो व बोलने लगा कि तुम मेरे नाना काशीनाथ तिवारी व मामा शशिकांत तिवारी जो की बलरामपुर राजस्व में है और मैं तुम लोगों के ऊपर मानहानि व FIR करूंगा यह कहकर धमकाते हुए फोन रख दिया ।
कुसमी ब्लॉक के सभी पत्रकार एकजुट होकर कुसमी थाना में कार्रवाई के लिए आवेदन प्रस्तुत किया साथ ही आवेदन में प्रतिलिपि में माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन ,
माननीय उप मुख्यमंत्री व गृह मंत्री छत्तीसगढ़ शासन ,माननीय स्वास्थ्य मंत्री छत्तीसगढ़ शासन, माननीय क्षेत्रीय विधायक व श्रीमान पुलिस महानिदेशक रायपुर छत्तीसगढ़ ,
श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज, श्रीमान कलेक्टर बलरामपुर रामानुजगंज, श्रीमान पुलिस अधीक्षक बलरामपुर,श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुसमी को आवेदन दिया है व कार्रवाई की मांग की है ।