राजधानी से जनता तक /जिला प्रमुख पवन तिवारी
कबीरधाम। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव एवं राज्य सचिव कैलाश सोनी के निर्देशानुसार, जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला आयुक्त योगदास साहू और सहायक संचालक महेंद्र कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में तथा जिला प्रशिक्षण आयुक्त सुजीत कुमार गुप्ता के नेतृत्व में 28 जुलाई 2024 को “विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस” के अवसर पर ‘एक पेड़ मां के नाम’ थीम के तहत कबीरधाम जिले में सैकड़ों फलदार, छायादार, और औषधीय पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर श्री सुजीत कुमार गुप्ता ने पर्यावरण संरक्षण और अधिक से अधिक पौधे लगाने की प्रतिज्ञा भी दिलाई।
इस कार्यक्रम का संयोजन जिला संगठन आयुक्त श्री अजय चंद्रवंशी ने किया। उन्होंने जिले के विभिन्न विद्यालयों के स्काउट्स और गाइड्स को अपने घरों और विद्यालयों में कम से कम एक पेड़ “मां के नाम” लगाने का आह्वान किया। ए.एल.टी. स्काउट श्री हेमधर साहू ने नारों, श्लोगनों और गीतों के माध्यम से वृक्षों का महत्व प्रतिपादित करते हुए पौधारोपण के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय एवं राज्य मीडिया प्रभारी पुष्पराज सिंह ठाकुर, स्काउट मास्टर ईशाक खान, रोवर स्काउट लीडर विजय कुमार साहू, स्काउट मास्टर चरणजीत सिंह पाहुजा, मालिक राम मरकाम, संजू जायसवाल, नारायण धुर्वे, प्राचार्य एपीएस लोकनाथ देवांगन, स्काउट मास्टर प्रियप्रकाश साहू, रेंजर लीडर परमेश्वरी साहू, कब मास्टर संजय धावडे, राजेश कुमार साहू, गाइड कैप्टिन शोभना जांगड़े, ममता सोनी, चितरेखा झरिया, हेमलता शर्मा, पूर्णिमा श्रीवास्तव, रेंजर पुष्पांजलि, विंध्या, श्रुति, अंजू, वाणी, ने सक्रिय सहभागिता निभाई।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है