Search
Close this search box.

शा. वेदराम महाविद्यालय मालखरौदा में धूमधाम से मनाया गया दीक्षारंभ समारोह…..

शा. वेदराम महाविद्यालय मालखरौदा में धूमधाम से मनाया गया दीक्षारंभ समारोह…..

 

 

मालखरौदा।नेक मूल्यांकन में बी प्लस ग्रेड प्राप्त करके पूरे प्रदेश भर में अपनी अलग पहचान बनाने वाली शासकीय वेदराम महाविद्यालय मालखरौदा के छात्र छात्राओं द्वारा लगातार विभिन्न क्रिया कलापों को लेकर सुर्खियों मे रही है लगातार महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को तरह तरह के कार्यक्रम में भाग लेवाकर हर क्षेत्र में परिपूर्ण बनाने की पूरा प्रयास किया जा रहा है इस पूरे प्रयास में महाविद्यालय प्रमुख डॉ बी डी जांगड़े सहित सम्मत प्राध्यापको का भूमिका काबिले तारीफ है। बता दें कि इन दिनों प्रदेश के समस्त महाविद्यालय में बीए प्रथम,बीएससी प्रथम सहित स्नाकोत्तर प्रथम के समस्त विषयों में नव प्रवेशित छात्र छात्राओं के स्वागत के नई शिक्षा नीति के तहत दिक्षारंभ समारोह आज शासकीय वेदराम महाविद्यालय मालखरौदा में बड़ी धूमधाम से आयोजित किया गया। आज के शासकीय वेदराम महाविद्यालय मालखरौदा के दीक्षारंभ समारोह में मुख्य अतिथि के रूप चंद्रपुर विधानसभा के विधायक रामकुमार यादव शामिल हुए तो वही अतिविशिष्ठ अतिथि के रूप में लकेश्वरी देवा लहरे अध्यक्ष जनपद पंचायत मालखरौदा मौजूद रहे तो वही विशिष्ट अतिथि के रूप में साक्षी युगल बंजारे जिला पंचायत सदस्य, जितेंद्र विजय बहादुर सिंह (अध्यक्ष सरपंच संघ सक्ती), रंजीत अजगल्ले ( जिला महामंत्री भाजपा), विजेंद्र सिदार (सभापति मालखरौदा), प्रमोद गबेल (बीडीसी मालखरौदा), चैतन्य बुद्ध भारद्वाज(समाजिक कार्यकर्ता), अशोक जलतारे ( पूर्व सांसद प्रतिनिधि), रामकुमार यादव, प्रताप चंद्रा, रामकिशन घृतलहरे, लच्छन शतरंज, रामकुमार यादव सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि के साथ पत्रकार गण शामिल हुए।

कार्यक्रम में संस्था प्रमुख डॉ बी डी जांगड़े ने समस्त अतिथियों का हार्दिक स्वागत और अभिनंदन किया है अपने जीवन में सही शिक्षा प्राप्त कर जीवन में सफल होने की कामना किया है। छात्र छात्राओं के प्रतिनिधि के रूप में छात्र करन अजगल्ले ने विभिन्न मूलभूत सुविधाओं की मांग सहित नवीन विषयो में स्कानोत्तर को प्रारंभ कराने की मांग कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अतिथियों के मध्य रखा है।

 

 

*विधायक रामकुमार यादव महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को कराएंगे हवाई यात्रा*

 

वही मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए विधायक रामकुमार यादव ने समस्त नव प्रवेशित छात्र छात्राओं का स्वागत किया है तथा महाविद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा रखे गए मांगो को लेकर जल्द सभी मांगों को पूरा कराने की प्रयास करने की बात कही है जल्द ही नवीन विषयो में स्कानोत्तर शुरू करवाने की बात कही है। इस सबसे अलग विधायक यादव ने इस वर्ष महाविद्यालय के टॉपर छात्र छात्राओं को हवाई यात्रा करवाने की बात कही है जिसको लेकर छात्र छात्राओं में काफी उत्साह देखने को मिला है।

भुवन चौहान 8435851419

Bhuvan Chauhan
Author: Bhuvan Chauhan

यह भी पढ़ें

What does "money" mean to you?
  • Add your answer
August 2024
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!