चंद्रपुर।। नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय सरस्वती अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में विद्यालय में कृष्ण जन्म, कालिया वध, तथा कंस वध को नाटकीय रूपांतरण के द्वारा विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किया गया साथ ही विद्यार्थियों द्वारा रासलीला एवं डांडिया नृत्य की प्रस्तुति दी गई। तत्पश्चात विद्यालय में दहीहंडी फोड़ा गया।
जन्म उत्सव के महोत्सव पर मुख्य अतिथि के रूप में
श्री विजय शंकर पटनायक उपस्थित रहें तथा विद्यालय के समिति सदस्य श्री रामावतार अग्रवाल जी ( संरक्षक )एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती रामावतार अग्रवाल जी, अध्यक्ष – श्री शरद अग्रवाल जी, उपाध्यक्ष – श्रीमती प्रियंका गुप्ता जी, सचिव -श्री सीताराम देवांगन जी, कोषाध्यक्ष श्री प्रेम किशोर पटेल जी, उप कोषाध्यक्ष -अध्यक्ष श्री सूपचंद पटेल जी, सदस्य – श्री बाल कृष्ण गुप्ता जी, हॉस्टल सदस्य – श्री राजेश डनसेना जी, श्रीमती अपराजिता मिश्रा जी, श्री राकेश पांडे जी,तथा पालकगण में श्री अमित पटेल जी, श्री खितेश्वर देवांगन जी, श्री रामस्वरूप थवाईत जी , टीम एकता से श्री कैलाश देवांगन जी, श्री सुनील देवांगन जी, श्री बबलू देवगन जी तथा थाना चंद्रपुर से पूर्व थाना प्रभारी श्री राठिया सर जी, वर्तमान थाना प्रभारी श्री कृष्ण चंद मोहले सर जी, एस आई श्री चौहान सर जी, आरक्षक टीकम साहू जी, पत्रकार – श्री नीलमणि यादव जी तथा प्रकाश जायसवाल जी साथ ही साथ हिंदी माध्यम के प्राचार्य – श्री जगन्नाथ नायक जी, अंग्रेजी माध्यम के प्राचार्य – श्री वेणुधर सोनी जी उपस्थित रहें ।
विद्यालय में कार्यक्रम के पश्चात सारे शिक्षक व विद्यार्थीगण नगर भ्रमण के लिए निकले जिसमें श्री कृष्ण, राधा, गोपी एवं बलराम की झांकियां देखने को मिली साथ में नगर भ्रमण करते समय विद्यालय द्वारा कीर्तन पार्टी तथा डीजे के साथ में सारे बच्चे और शिक्षक नगर के सारे मोहल्ले में पहुंचे जहां सभी मोहल्ले में दही मटकियां सजाकर रखी गई थी जिसको विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा दही मटकियों को फोड़ा गया नगर भ्रमण करने के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था तथा सुरक्षा व्यवस्था के लिए चंद्रपुर थाने से पूरा स्टाफ का भरपूर सहयोग मिला इस खास दिन का लुत्फ सारे बच्चों ने उठाया और एक अच्छा सांस्कृतिक कार्यक्रम को पूर्ण किया और श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के धार्मिक कार्यक्रम को सफल बनाया साथ ही यह संदेश दिया गया कि आने वाले समय में सरस्वती अंग्रेजी माध्यम विद्यालय द्वारा इस प्रकार की सांस्कृतिक कार्यक्रम आगे भी दी जाएगी।