राजधानी से जनता तक कोरबा: जिले के वनांचल क्षेत्र में रहने वाले विशेष पिछड़ी जनजाति समूहों के लोगों को
लाभ दिलाने हेतु प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत प्राथमिकता से कार्य किया जा रहा है। कोरबा जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत चुईया एवं अजगरबहार पंचायत में जनमन कैंप आयोजन किया गया। जिसमें विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा परिवारों बाहुल्य क्षेत्रों में जागरूकता एवं शासकीय योजनाओं की जानकारी दी गई।
बुनियादी सुविधाओं और सेवाओं को पहुंचाकर उनकी सामाजिक, आर्थिक स्थितियों में सुधार के उद्देश्य से शिविरों में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित एवं पात्र सभी हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है। कोरबा जनपद पंचायत सीईओ इंदिरा भगत, पंचायत सचिव सहित संबंधित अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।
Author: Sangam Dubey
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com