कृषि महाविद्यालय की राशी स्वीकृति, जल्द ही प्रतापपुर में कृषि महाविद्यालय की सौगात मिलेगी।
जो कहा सो किया के तर्ज पर भाजपा सरकार चलती है – शकुंतला पोर्ते।
मोहन प्रताप सिंह
राजधानी से जनता तक. सुरजपुर/:– प्रतापपुर की विधायक शकुन्तला सिंह पोर्ते ने कहा की विधानसभा में हमने अपने प्रतापपुर के लिए कृषि महाविद्यालय का मांग किया था जिसे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का काफी सहयोग मिला व वित्त मंत्री ओपी चौधरी से फोन पर चर्चा हुई तो उन्होने मुझे बधाई देकर ,जानकारी दी है कि आपके द्वारा मांग किया गया प्रतापपुर के कृषि महाविद्यालय की राशी स्वीकृति हो गई है जल्द ही प्रतापपुर में कृषि महाविद्यालय की सौगात मिलेगी, बस अब घोषणा होना बाकी है।
श्रीमति पोर्ते ने साय सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, प्रतापपुर के विकास में जल्द ही एक और अध्याय जुड़ जायेगा और इस अवसर पर समस्त सम्मानित जन को, हमारे बच्चों को जो कृषि विज्ञान का अध्यन करेंगे सभी को बहुत बहुत बधाई।
गौरतलब है कि प्रतापपुर में कृषि महाविद्यालय की मांग काफी दिनों से होती चली आ रही थी, यदि कृषि महाविद्यालय बना तो प्रतापपुर के जनता व कृषि विज्ञान लेकर अपनी पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए एक वरदान से कम नहीं होगा।