राजधानी से जनता तक|कोरबा|जिले के पोड़ी- उपरोड़ा रेडि-टू-ईट फूड वितरण से जुड़ा एक मामला सामने आया है, जहां पर परियोजना अधिकारी मनोज कुमार अग्रवाल का मनमानी सामने आया, शिकायतकर्ता ने महिला बाल विकास अधिकारी को लिखित शिकायत दी है, जिसमें उल्लेख किया गया है, कि 2 वर्ष पूर्व 2022 में वकार युजुरा ने विभाग के साथ इकरारनामा सहित 3 वर्ष के लिए चोटिया परियोजना के लिए सभी आंगनबाड़ी केन्द्रो में रेडि-टू-ईट फूड (पोषण आहार) वितरण कार्य सौपा गया था। जिसे नियमानुसार प्रति माह वितरण कर
सत्यापन रिर्पोट संबंधित परियोजना कार्यालय में जमा किया जाता था । परन्तु वर्तमान में प्रभारी परियोजना अधिकारी मनोज कुमार अग्रवाल द्वारा जुलाई 2024 से अपने स्वार्थ पूरा करने के लिए अपने व्यक्ति धमेन्द्र चौधरी द्वारा करवाया जा रहा है। और बिना कारण बताये कार्य से बाहर कर दिया गया, जबकि मेरे कार्यो मे पिछले 2 वर्षो से किसी प्रकार की भी कोई शिकायत दर्ज नहीं किया गया है। वहीं प्रभारी परियोजना अधिकारी के ऊपर या भी आरोप लगा है कि कटघोरा परियोजना कार्यालय में बुलाकर धमकी -चमकी से उक्त अधिकारी द्वारा किया जा रहा है कि तुम्हारे द्वारा वितरण पाऊती में फर्जी हस्ताक्षर कर सत्यापन करवाया गया है, एफ.आई.आर तक की धमकी दिया जा चुका है, अब यह कितना सत्य है यह जांच के बाद ही पता चल पाएगा। वही शिकायतकर्ता ने बताया कि अनेको जगहो से कर्ज लेकर वितरण कार्य को पूरा करवा रहा था, क्योंकि
कंम्पनी द्वारा भी वितरण कार्य के लिए चंद पैसं देकर अपना कार्य करवा लिया जाता है। ऐसे में अगर मुझे बिना मतलब का कार्य से बाहर कर देगे तो मुझे मेरा लेबर, गाड़ी भाड़ा का भुगतान कहाँ से मिलेगा, कम्पनी तो केवल सांत्वना देकर चुप्पी साध रही है। कहीं ना कहीं जिम्मेदार विभाग के जिम्मेदार अधिकारी को ध्यान देने की जरूरत है जिससे अधिकारियों की मनमानी पर रोक लग सके। इस संबंध में जब हमारे संवाददाता ने महिला बाल विकास अधिकारी से संपर्क की गई तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया।
Author: Sangam Dubey
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com