राजधानी से जनता तक|कोरबा| सोमवार को हुई दो अलग-अलग घटनाओं में बिजली गिरने से दो लोगों की जान चली गई। पहली घटना हरदी बाजार थाना क्षेत्र के महुआडीह इलाके की है, जहां 15 वर्षीय हरीश बिंझवार की मौत हो गई। हरीश मवेशी चराने के लिए खेतों में गया हुआ था, जब अचानक बिजली गिरने से उसकी जान चली गई।
दसरी घटना रजगामार पुलिस चौकी क्षेत्र की है, जहां शनि मंदिर के पुजारी जगत सिंह उरांव की बिजली गिरने से मृत्यु हो गई। जगत सिंह, जिन्होंने लगभग 14 साल पहले संन्यास ले लिया था, पहाड़ों में तप कर रहे थे। हाल के दिनों में, वे शनि मंदिर में पूजा-पाठ कर रहे थे, जब यह हादसा हुआ।
Author: Sangam Dubey
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com