राजधानी से जनता तक कोरबा। कोरबा जिला अस्पताल के मुख्य द्वार के सामने आज सुबह से गुस्साए परिजन मृतक काशीराम पटेल का शव लेकर धरने पर बैठे हैं, जिससे अस्पताल के मुख्य मार्ग पर आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है। मृतक काशीराम पटेल आयुष्मान कार्ड में कार्यकर्ता थे और बीती रात ड्यूटी से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान जिला अस्पताल के मुख्य मार्ग पर एक भारी ट्रक की चपेट में आने से उनकी दर्दनाक मौत हो गई।
मृतक के परिजनों का आरोप है कि सड़क पर स्पीड ब्रेकर न होने के कारण यह हादसा हुआ। इसी के चलते वे धरने पर बैठकर अपनी मांगें रख रहे हैं। परिजनों की मांग है कि काशीराम पटेल के परिवार को 10 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाए, सड़क पर स्पीड ब्रेकर बनाया जाए, और मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी दी जाए
सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और स्थिति को संभालने की कोशिश कर रहे हैं।
Author: Sangam Dubey
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com