सबाग के आंगनबाड़ी भवन हैं वर्षो से अधूरा, इंजीनियर बन बैठे है ठेकेदार।
निर्माण अधूरा होने के बावजूद विभागीय अधिकारी है मौन।
कच्चे मकान में भय के साये में बैठ रहे हैं नौनिहाल बच्चे।
राजधानी से जनता तक/चंद्रदीप यादव/कुसमी
कुसमी/ बलरामपुर जिले के जनपद पंचायत कुसमी अंतर्गत ग्राम पंचायत सबाग में लम्बे समय से आगनबाड़ी भवन अधूरा है,आंगनबाड़ी कर्यकर्ता ने बताया कि मैं अपने कच्चे मकान में वर्षो से आंगनवाड़ी लगा रही हूँ, अधूरा भवन कि शिकायत लिखित में मैंने तहसील कार्यालय में, शिविर में सभी जगह दि हूँ,पर अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई है।
विडम्बना तो यह है कि इंजीनियर ही ठेकेदार बन बैठे है,आंगनबाड़ी भवन निर्माण कि एजेंसी तो ग्राम पंचायत सबाग है, पर निर्माण इंजीनियर के द्वारा कराया जा रहा था,ग्राम पंचायत सबाग के ग्रामीणों ने बताया कि ईस छेत्र के इंजिनियर राम प्रताप लकड़ा ही यह भवन कि निर्माण करा रहे है,
आख़िरकार इतने वर्षो से भवन अधूरा है, इसकी जिम्मेदार कोन है,जबकि किसी भी भवन को पूर्ण करने कि एक समय सीमा तय होता है,उसी समय सीमा में निर्माण पूर्ण करना होता है, लेकिन ग्राम पंचयात सबाग में आंगनवाड़ी भवन बना रहे, इंजीनियर सह ठेकेदार साशन के दिए हुए सारे निर्देशों को ताक पर रख कर आंगनवाड़ी भवन का निर्माण वर्षो से अधूरा छोड़ दिए है, या यू कहे इंजीनियर सह ठेकेदार को किसी का खौफ नही,
हमारे रिपोर्ट ने ग्राम पंचायत सबाग के सचिव से ज़ब अधूरे आंगनबाड़ी भवन के बारे में बात कि गई तो उन्होंने बताया कि यह भवन मेरे यहां आने से पहले बन रहा था मुझे जानकारी पता चला हैं कि पूर्व में रोजगार सहायक बना रहे थे, और बाद में तकनीकी सहायक ईस भवन को बना रहे थे,
जब हमरे रिपोर्ट ने सबाग के अधूरे आंगनवाड़ी भवन के संबंध में इंजीनियर राम प्रताप लकड़ा से मोबाईल पे कॉल कर बात करनी चाही तो उनके द्वारा कॉल रिसीव नही किया गया जिस कारण उनका पक्ष नही लिखा गया है।
हमारे रिपोर्ट ने अधूरे आंगनवाड़ी भवन के बारे में मुख्य कार्यापालन अधिकारी जनपद पंचयात कुसमी डॉ अविषेक पाण्डेय से कि तो उन्होंने कहा कि एक मीटिंग हमने आयोजित की थी पिछले सप्ताह ही उसमें स्पष्ट तौर पे सभी एजेंसीज को एक निश्चित समय अवधि दिया गया है और उसके लिए हमने उनको कारण बताओं नोटिस भी जारी किया है सभी को कार्यों को तत्काल पूर्ण करने की निर्देश किये हैं।
अब देखना है कि खबर प्रकाशन के बाद जिले में बैठे उच्च अधिकारी सबाग के आंगनवाड़ी भवन के अधूरे निर्माण कि जांच करा कर दोषियो पर कार्यवाही करते भी है,या नही।
