जांजगीर चांपा। सक्ती नगर के हुनरबाज अमित तंबोली ने हमेशा की तरह इस बार भी गजानन का अनोखा दरबार बनाया है, इस बार गणेश चतुर्थी पर्व पर सक्ती के अमित ने वाटर बॉटल के ढक्कन से गणेश जी के दरबार को सजाया है, इस गणेश दरबार (पंडाल) को बनाने के लिए करीब चार हजार से अधिक और अलग अलग रंगो के पानी बॉटल के प्लास्टिक ढक्कनों को जोड़कर श्री गणेश जी का भव्य दरबार न बनाया है, अपको बता दे की अमित हर साल कुछ नया करने की चाह से और अपनी हुनर से नए नए चीजों से गणेश जी का दरबार बनाया है पिछली बार अमित ने दवा के एम्पुल से गणेश दरबार बनाया था, जो पूरे क्षेत्र में कौतूहल का केंद्र बना हुआ था, वही इस बार पानी बॉटल के ढक्कन से बना हुआ गणेश दरबार लोगों में आस्था का केंद्र बना हुआ है। अपको बता दे की सक्ती जिला मुख्यालय में श्री सिद्ध हनुमान मंदिर के पास स्थित मौली फिश के संचालक अमित तंबोली के द्वारा पिछले 11 वर्षो से अलग अलग चीजों से गणेश जी का पंडाल (दरबार) बना रहे है, जिसका आकार 03 फीट लम्बी, 02 फीट चौड़ी और 03 फीट ऊंची गणेश जी का पंडाल बनाया जाता है.अमित तंबोली ने बताया की इस वर्ष 4300 पीस मिनरल वॉटर की ढक्कन का उपयोग कर गणेश जी का पंडाल तैयार किए है, इस पंडाल को दो फ्लोर में तैयार किया गया है जिसमे नीचे गणेश जी ऋद्धि सिद्धि के साथ विराजमान है, और ऊपर में शिवलिंग को स्थापित किया गया है, उसी इसके गुम्बद में ध्वज पटाका लगाया गया है.जो बहुत ही खूबसूरत है. इस गणेश दरबार में गणेश चतुर्थी के दिन 07 सितंबर को गणेश जी विधि विधान के स्थापना की गई है,सुबह शाम पूजा आरती की जाती है. प्रतिदिन संध्या एक नए ब्राह्मण के सानिध्य में आरती किया जा रहा है। इस छोटे और भव्य पंडाल को बनाने के बारे में अमित ने बताया की इस पंडाल को तैयार करने में लगभग 80 घंटे का समय लगा, इस मिनरल वॉटर के ढक्कन को रायपुर के एक फैक्ट्री से खरीद कर लाए थे, इसके साथ ही पार्टिकल बोर्ड, सीसा, सिलीकान, ग्लूस्टिक विथ गन से बनाया है.इस मिनरल वॉटर बोतल की ढक्कन से बने इस भव्य और आकर्षित दरबार को देखने और श्री गणेश जी की दर्शन करने के लिए आस पास दूर दराज के भक्त यहां पहुंच रहे है. अमित के द्वारा इसके पहले भी विभिन्न कलर के साड़ी के डिब्बा, दवाई टैबलेट, डिस्पोजल चम्मच, माचिस की खाली डिब्बी, एम्पुल (इंजेक्शन की सीसी) से बना चुके है।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है
Post Views: 61



