मोहन प्रताप सिंह
राजधानी से जनता तक. सूरजपुर/:– संभाग स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता विगत दिवस को जिला-कोरिया के हाई स्कूल सरडी (मिनी स्टेडियम) ग्राउंड में सम्पन्न हुआ। कलेक्टर रोहित व्यास एवं राम ललित पटेल जिला शिक्षा अधिकारी के मार्गदर्शन में सूरजपुर की टीम ने बढ़चढ़कर भाग लिया।व्हॉलीबॉल यू-19 बालक सीनियर वर्ग की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुये फाईनल मुकाबले में कोरिया को हराकर खिताब अपने नाम किया, वहीं बालिका सीनियर वर्ग में फाईनल मैच में कोरिया की टीम से 1-2 से रनरअप रही। खो-खो बालिका 19 सीनियर वर्ग सूरजपुर की टीम ने कोरिया को हराकर जीत हासिल की एवं खो-खो बालिका अंडर 17 जूनियर वर्ग फाइनल मैच कोरिया के साथ ड्रा के साथ मैच समाप्त हुआ।
इस अवसर पर जिला कोरिया के जिला शिक्षा अधिकारी जे. के. गुप्ता, एवं सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी भगत सर शरदेन्दु कुमार शुक्ल सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी सूरजपुर. श्रीमती कौशल्या सिंह व्या.शि, नन्दे कुमार सिंह, गोविंद राम मिरी, दया सिंह उईके, रविन्द्र सिंह, शंकर सुवन गोपाल, विमल डुंगडुंग, खेमचंद जायसवाल, श्रीमती शीला मजूमदार, श्रीमती शीला जायसवाल, श्रीमती बैजंती माला, सुश्री समीरा केरकेट्टा, श्रीमती अनिता भगत, आशा प्रसाद, संजय सिदार, विक्की कुमार समेत समस्त खेल प्रेमी एवं खिलाड़ी उपस्थित रहे।

Author: Mohan Pratap Shingh



