चरण सिंह क्षेत्रपाल / राजधानी से जनता तक
गरियाबंद – देवभोग विकास खण्ड के मुख्य सड़क मार्ग तेल नदी को बांध कर पुलिया निर्माण किया गया है।यह पुलिया निर्माण कराई गई कुछ ही वर्ष हुए हैं और पुलिया ऊपर किनारे में लिंकेज हो गई है। आवाजाही राहगीर इस स्थिति को देखकर संबंधित विभाग के कर्मचारियों को जानकारी अवगत करवाईं गई थी। तो विभाग के कर्मचारियों ने जहां पर पुलिया फटी हुई है वहीं पर रैत डाल दिया गया था।जब बारिश बहुत गिरने से ऊपर डाली गई रेत को बहाकर ले गया। और जैसे का वैसा ही और हो गया है।
यह दरार धीरे-धीरे सड़क मार्ग को खोखला कर एक दिन आवाजाही राहगीरों को मुश्किलों में डाल सकता है। आज कल अधिकांश लोग शराब पीकर गाड़ी को उल्टा सीधा चलाते हैं,कही ऐसा न हो जाए रात के समय कहीं शराबी गाड़ी को लेकर जा कर फटी पुलिया में पहिया को फसा कर कोई बड़ी हादसा न हो जाए। इस लिए हादसे को नियंत्रित करना है तो पुलिया ऊपर किनारे में लिंकेज हुई है तो,उसे मरम्मत किया जाना बहुत जरूरी है। ऐसे भी सड़क हादसे में बहुत दुर्घटनाएं हो रही है। इस सड़क मार्ग से प्रतिदिन आना जाना हजारों लोगों के द्वारा किया जा रहा है। ज्यादातर इस सड़क मार्ग से प्रतिदिन रोज स्कूली छात्र छात्राएं व शिक्षक व शिक्षिका देवभोग मुख्यालय में हर किसी का कोई न कोई काम रहने से पुलिया पार कर आना जाना लगा हुआ है। इस सड़क मार्ग से भारी टनों से लदी हुई वाहने भी आना जाना लगा रहता है। सबसे ज्यादा चिंता शराबियों को लेकर सभी ग्रामीण जनताएं परेशान हैं। ऐसे भी कुछ बातें सालों में इस पुलिया के किनारे दो व्यक्तियों का मौत वाहन आपस में टकराने से हुई है। इस लिए प्रशासन पुलिया के किनारे जहां पर फटी हुई है, उस जगह में मरम्मत जल्द से जल्द करवाई जाए ।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है



