नवापारा में तेज रफ्तार बाइक ने साइकिल सवार को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में साइकिल सवार की मौत हो गई है। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया है। वहीं आरोपी चालक के खिलाफ मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है। घटना नवापारा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार नवापारा के महानदी पुल के पास स्थित अमर चश्मा दुकान के सामने रविवार देर शाम तेज रफ्तार बाइक ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी। इस घटना में साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार हेतु राजिम सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान विष्णु देवांगन (55 वर्ष) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक नवापारा के श्याम जी राइस मिल में मुंशी का काम करता था।
घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। नवापारा पुलिस ने बताया कि राजिम थाने में मर्ग कायम कर लिया गया। वहीं घटना करित बाइक को जब्त कर लिया गया। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है



