आकांक्षा में विद्यार्थियों ने दी अभिव्यक्ति,हुए पुरस्कृत
हिंदी दिवस व इंजीनियर्स डे पर हुआ आयोजन
जांजगीर चाम्पा:मातृभाषा – राष्ट्रभाषा हिन्दी के प्रति गर्व व सम्मान का भाव जरूरी है। आज हिंदी देश व दुनिया के दिलों में राज करती है। आकांक्षा आवासीय विद्यालय जांजगीर में हिंदी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में भाव विद्यार्थियों ने अपनी प्रस्तुति में व्यक्त किया।मुख्य अभ्यागत साहित्यकार अनुभव तिवारी ने बच्चों की सृजनात्मक प्रतिभा और प्रस्तुति को सराहा । इंजीनियरिंग व मेडिकल के राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं की तैयारी कर रहे इन छात्रों को इंजीनियर्स डे के महत्व को भी बताया गया । इस दौरान प्रभारी प्राचार्य विक्रांत साहू,हिंदी व्याख्याता दीपक कुमार यादव, विषय विशेषज्ञ खगेश श्रीवास,सुरेश साहू,आकाश जायसवाल,प्रभात पटेल व गायत्री पटेल भी मंचस्थ रहे ।
बच्चों में दिखी साहित्यिक प्रतिभा
इंजीनियरिंग मेडिकल की तैयारी कर रहे बच्चों ने एक ओर जहां कविता गीत का सस्वर पाठ किया तो दूसरी ओर डॉ विश्वेसरैया के जीवन के प्रेरक प्रसंगों को भी बताया। छात्र रोशन साहू,आदित्य तेंदुलकर, स्वप्निल देवांगन,कन्हैया गौतम,देवल यादव,तुषार सिंह राज,हर्षिता साहू,वंशिका राठौर,चित्ररेखा देवांगन,स्तुति श्रीवास को उनकी प्रस्तुतियों के लिए पुरस्कृत किया गया.
साहित्यकार अनुभव का सम्मान
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनुभव तिवारी ने हिंदी व महतारी भाखा छत्तीसगढ़ी को लेकर अनेक रोचक बाते बताई
जन-जन की आशा है हिंदी,जीवन की परिभाषा है हिन्दी कविता पढ़ कर विद्यार्थियों का दिल जीत लिया। उनकी साहित्य सेवा के लिए अभिनंदन पत्र भेंटकर उनका सम्मान किया गया ।
बॉक्स
हिन्दी विषय विशेषज्ञ दीपक यादव का किया अभिनंदन
इस अवसर पर आकांक्षा आवासीय विद्यालय के हिन्दी विषय विशेषज्ञ दीपक कुमार यादव को अभिनंदन पत्र से सम्मानित किया गया। गत कई वर्षों से यहाँ उनके द्वारा दी जा रही सेवा व बोर्ड में बेहतर परिणाम के लिए आभार जताया गया ।
ओजोन परत संरक्षण का लिया संकल्प
16 सितंबर ओज़ोन परत संरक्षण दिवस के परिपेक्ष्य में सभी ने सीएफ़सी के उपयोग को घटाने के लिए जागरूक रहने का संकल्प लिया । बायो फ़ेक्ल्टी सुरेश साहू ने शपथ दिलाई।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है



