रिगनी / खरौद मोहतरा निवासी रेवालाल कुर्रे का शव जांजगीर चांपा जिले के ग्राम किरीत के नहर में तैरते हुए मिला
मोहतरा निवासी रेवालाल कुर्रे का शव जांजगीर चांपा जिले के ग्राम किरीत के नहर में तैरते हुए मिला
ग्राम मोहतरा सेमरा थाना गिधौरी जिला बलौदाबाजार निवासी रेवालाल कुर्रे की लाश जांजगीर चांपा जिले के नवागढ़ थाना अंतर्गत ग्राम किरीत के बडे नहर में तैरते हुए ग्रामीणों देखा और नवागढ़ पुलिस को सुचना दिया गया ।मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह जांजगीर चाम्पा जिले नवागढ़ थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत किरीत के बडे नहर में एक व्यक्ति की शव पानी में तैरते हुए ग्रामीणों की नजर पडी ।और तत्काल घटना की जानकारी नवागढ़ थाना दी गई ।तत्काल घटना स्थल पुलिस पहुंचे और शव को बाहर निकाला गया और अज्ञात व्यक्ति की फोटो आसपास थाना एवं वाट्सएप के माध्यम भेजकर पतासाजी किया गया ।जिसमें मृतक बलौदाबाजार जिले गिधौरी थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत मोहतरा हाल सेमरा निवासी रेवालाल कुर्रे ,,के रुप में शिनाख्त हुई और और परिजनों को सुचना दिया गया ।मृतक रेवालाल कुर्रे के सिर पर गंभीर चोंट के.निशान थे।
और मृतक रेवालाल कुर्रे जांजगीर लोकसभा से सासंद के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लडा हुआ था।नवागढ़ पुलिस द्वारा फिर हाल शव का पंचनामा कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।और मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है इधर परिजनों ने हत्या की आशंका जाताई है और जांच कर कार्यवाही करने की मांग किया गया है। परिवार के लोगों ने बताया की अभी कुछ दिन पहले जांजगीर में उनके बेटे के घर में आया हुआ था ।सोमवार को सुबह 6 बजे जांजगीर से रायगढ़ जाने के लिए निकले हुए थे फिर हाल मौत का कारण अभी पता नही चल पाया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने बाद ही पता चल सकेगा।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है