राजधानी से जनता तक|कोरबा| जिले के हरदीबाजार थाना क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक शौचालय में संदिग्ध हालत में एक व्यक्ति की लाश बरामद हुई। घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, यह रहस्यमयी मामला ग्राम चोढ़ा आनंद नगर का है। मृतक की पहचान प्रीतम कुमार मरकाम के रूप में हुई है, जो चोढ़ा के बरहामुड़ा इलाके का रहने वाला था। मामला तब सामने आया जब देर शाम पुन्नी राम कुंदरु अपने घर के बाड़ी की तरफ गए और वहां के शौचालय में एक लाश देखकर दंग रह गए।
लाश मिलने की खबर आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते लोग घटनास्थल पर जुटने लगे। पुलिस को तुरंत सूचना दी गई, जिसने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि मरकाम की मौत कैसे और किन परिस्थितियों में हुई। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पूरे मामले की परतें खुल सकेंगी।
Author: Sangam Dubey
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com