चरण सिंह क्षेत्रपाल /राजधानी से जनता तक
गरियाबंद – आज छत्तीसगढ़ में 18 लाख पीएम आवास की स्वीकृति की गई है। जिसके तहत प्रदेश में कुल 5 लाख 11000 पात्र हितग्राहियों के खाते में पीएम आवास योजना की पहली किश्त 2044 करोड़ रुपए की राशि सीधे बैंक खाते में आनलाइन ट्रांसफर कर दिया गया है। आपके को बता दें कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने विश्वकर्मा जयंती व नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस पर देश प्रदेश वासियों को दिया गया बड़ा उपहार।यह कार्यक्रम 17 सितम्बर को पीएम मोदी हस्तांतरित करने से आज सभी के खाते में 40,000-40,000 हजार रुपए प्रति हितग्राही की मान से प्रथम किश्त की राशि जमा कर दिया गया है।ज्ञात हो कि पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित पीएम आवास योजना (ग्रामीण) शासन की महत्वाकांक्षी योजना है। आज वित्त विभाग द्वारा अभी फिलहाल कुछ मिनटों में इसके लिए आवश्यक धनराशि पंचायत विभाग को जारी किया गया। इससे पीएम आवास योजना( ग्रामीण) के सामाजिक आर्थिक जाति जनगणना 2011 के आधार पर तैयार सूची में से शेष बचे हुए सभी पात्र परिवारों को क्रमबद्ध तरीके से लाभ दिया जा रहा है। आज देवभोग ब्लाक में पात्र हितग्राही अपने बैंक खाते को बैलेंस चेक करवाने से सभी हितग्राहियों के खाते में 40,000-40,000 जमा दिखाई दिया। सबके चेहरे में मुस्कान दिखा और हंसी खुशी से कहने लगे कि अब हमें पीएम आवास बनाने में आसानी होगी। जिससे कुछ लोगों ने पीएम आवास योजना से उपयोगी सामग्री लोहा, सीमेंट, गिट्टी व अन्य सामान क्रय करने में होगी आसान।
गरियाबंद जिले में 13 हजार से अधिक गरीब परिवारों को पीएम आवास योजना से लाभ मिल चुका है। जिला पंचायत से मिली जानकारी के अनुसार जिले में पीएम आवास योजना के तहत कुल 17 हजार 80 आवास बनाने का लक्ष्य था, जिसमें 13 हजार 139 आवास हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया है। अभी शेष बचे है उन्हें लाभ दिए जाने की पूरी तैयारी चल रही है।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है