जिला संवाददाता-चरण सिंह क्षेत्रपाल / राजधानी से जनता तक
गरियाबंद ( देवभोग)- जिला गरियाबंद विकास खण्ड देवभोग क्षेत्र के अंतर्गत 54 ग्राम पंचायतों में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत विभिन्न क्रियान्वित कार्यों का वित्तीय वर्ष 2023-24 का एवं प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत वर्ष 2016 -24 में क्रियान्वित कार्यों का सामाजिक अंकेक्षण एवं विशेष ग्राम सभा में प्रतिवेदन का वाचन किया जाएगा। मनरेगा अंतर्गत 19 सितम्बर से 30 अक्टूबर तक ग्राम पंचायतों में सामाजिक अंकेक्षण होगी। और नियत समय पर विशेष ग्राम सभा का आयोजित होंगे, संबंधित ग्राम पंचायतों के सचिव और रोजगार सहायक अपने अपने ग्राम पंचायत में निर्धारित समय अनुरूप सामाजिक अंकेक्षण कराने हेतु उपस्थित सामाजिक अंकेक्षण दलों को सहयोग प्रदान करने मुख्य कार्यपालन अधिकारी रवि सोनवानी के द्वारा निर्देशित किया गया है। ग्राम पंचायत सर्व क्रियान्वयन एजेंसी उक्त ग्राम पंचायतों में सामाजिक अंकेक्षण हेतु मनरेगा योजनांतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में संपादित कार्यों के लिए संधारित अभिलेख, स्वीकृति कार्यों की सूची, मस्टर रोल, तकनीकी स्वीकृति, प्रशासकीय स्वीकृति, आदेश माप पुस्तिका,वेज लिस्ट,एफटीओ नम्बर, संधारित समस्त पंजी बिल वाउचर, कार्यों की सीसी रिपोर्ट, कार्यों के दौरान तीन स्तरों की फोटो ग्राफ्स, ग्राम सभा द्वारा अनुमोदित कार्य योजनाओं की प्रतियां, उक्त कार्यक्रम की पूर्णता के पश्चात सामाजिक अंकेक्षण इकाई को 02 दिवस के भीतर उपलब्ध कराई जाए। एवं सामाजिक अंकेक्षण के दौरान आवश्यक सहयोग प्रदान करेंगे।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है