राजधानी से जनता तक/चन्द्रदीप यादव
करौंधा :- बलरामपुर जिला के, थाना करौंधा का मामला सूचक हरिवर राम पिता मन्नू राम जाति मुईहर उম 35 वर्ष सा. भगवानपुर ने दिनांक 17/09/2024 को थाना कोरंधा उपस्थित आकर मौखिक मर्ग इंटीमेशन याक कराया कि गांव में चर्चा हो रही है कि श्रवण भुईहर के पर कुछ गड़बड़ है तब में बयण,, के घर जाकर देखा तो उसकी पत्नि मंगरीता को कपड़ा से दका हुआ था, दका कपडा हटाकर देखा तो मंगरीता मृत हालत में चित पड़ी थी। रिपोर्ट पर मर्ग कमांक 18/2024 पारा 194 वी.एम.एस.एस. कायम कर भव,, पंचनामा कार्यवाही में लिया गया तथा शय का पी. एम. कराया गया। पी. एम. कर्ता डॉक्टर द्वारा भार्ट पी.एम. रिपोर्ट में मृतिका की मृत्यु गला दबाकर हत्या करना बताय गया। जिसपर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अप.क. -26/2024 पारा 103 बी.एन.एस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय के कुजल मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कुसमी के दिशा निर्देशन में संदेही मृतिका मंगरीता के पति श्रवण कुमार को अभिरक्षा मे लेकर हिकमत अमली से पूछताछ किया गया जो पुछताछ पर दिन शनिवार दिनांक 14/09/2020 की भराव पीने की बात को लेकर अपनी पत्नि मंगरीता बाई के साथ वाद विवाद के दौरान मारपीट कर गला दबाकर हत्या करना स्वीकार किया तथा डर के कारण घटना के संबंध में किसी को न बताकर शव को घर पर ही छुपा कर रखना बताया। जिसपर आरोपी श्रवण कुमार पिता मान्य भुईहर उम्र 26 साल निवासी गाम भगवानपुर थाना कोरंघा को आग दिनाक 19/09/2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है