राजधानी से जनता तक कोरबा: भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अविनाश त्रिपाठी ने बेरोजगारी और स्थानीय युवाओं के रोजगार के मुद्दे पर अपनी आवाज बुलंद की है। उन्होंने एक बयान जारी करते हुए कहा कि हर व्यक्ति का अधिकार है कि जिस क्षेत्र में वह रहता है, उस क्षेत्र के कारखानों में सबसे पहले स्थानीय युवाओं को रोजगार मिले। उन्होंने कहा कि बाहरी लोगों का कारखानों में प्रवेश तत्काल प्रभाव से बंद किया जाना चाहिए, ताकि स्थानीय युवाओं को उनकी हिस्सेदारी मिल सके।
अविनाश त्रिपाठी ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि स्थानीय युवाओं को उनके अधिकारों से वंचित किया गया, तो वे विरोध के तौर पर नग्न अवस्था में अपने रोजगार की मांग करेंगे। उन्होंने प्रशासन और उद्योग के अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि अधिकारियों की मनमानी अब और बर्दाश्त नहीं की जाएगी। त्रिपाठी का कहना है कि यह स्थानीय युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ है और इसे किसी भी स्थिति में सहन नहीं किया जाएगा।
उन्होंने प्रशासन से तुरंत इस समस्या का समाधान करने की मांग की, ताकि युवाओं को उनके अधिकार और रोजगार मिल सकें।
Author: Sangam Dubey
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com