राजधानी से जनता तक
रिपोर्टर -चरण सिंह क्षेत्रपाल
गरियाबंद – बीते तीन चार दिनों से डूमरबाहाल में एक तरफ लाइट बंद हो गई है। बिजली बंद होने की वजह से गांव में अंधेरा ही अंधेरा छाया हुआ है। ग्रामीण जनताओं का कहना है कि बरसात मौसम में अचानक बिजली बंद हो गया है, जहां ग्रामीण स्कूली बच्चों को पढ़ने लिखने में बाधाएं उत्पन्न हो रही है। शिक्षकों द्वारा बताई गई हर विषयों की होमवर्क पूरी करके लाने वह संभव नहीं हो रहा है। दूसरी बात तो यह है कि ग्रामीण क्षेत्रों में नदी,नाले,व झरने के समीप बसाहट वनांचल क्षेत्र में सबसे अधिक जहरीले कीड़े मकोड़े व सर्प का भय अधिक बना रहता है। अधिकांश ग्रामीण लोग जमीन नीचे बिस्तर बिछा कर सोते हैं, इस दौरान जंगली इलाकों में रहने वाले आम नागरिकों की स्थिति पहाड़ अंदर सुरंग बना कर रहने जैसा प्रतीत होता है। इसी भांति ही डूमरबाहाल में भी तीन चार दिन हो गए फिर भी बिजली बंद हो गया है,एक तरफ लाइट बंद हो गया है तो दूसरी तरफ लाइट उजाला ही उजाला दिख रहा है, जिससे ग्रामीण जनता हताश होकर अंधेरे में घुट- घुट कर अपनी दैनिक जीवन निर्वाह किया जा रहा है।यह समस्या कुछ दिनों पहले भी इस तरह हुआ था। बीच में सुधार हुई थी, और फिर वही मार्ग पुनः दोहराया गया है। यदि सुधार नहीं हुआ तो पीड़ित सभी ग्रामीण जनता माननीय मुख्यमंत्री जी के पास इस विषय पर चर्चा कर राहत के लिए हमें द्वार में खटखटाना होगा।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है