भरत विहान दुर्गम
बीजापुर:-बीजापुर जैसे सुदूर क्षेत्र से निकलकर राजधानी के रायपुर में कॉलेज में दाखिला बाद कालेज की और से वेलकम पार्टी जिसे फ्रेशर पार्टी भी कहा जाता है जो कॉलेज के द्वारा आयोजित की जाती है।जिसमे अनेको कार्यक्रम होती है जिसमे नए विधार्थीयो का स्वागत की जाती है,वही अपनी अपनी कला की प्रदशर्न करने का एक सुंदर मौका मिलता है।ऐसे में दिशा कालेज में बी सी ए पढ़ रहे बीजापुर के वैभव गांधरला ने सिंगिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था।जिसमे वैभव गांधरला ने अपनी सुर से स्टेज में समा बाँधा और सैकड़ो विधार्थीय देखते रहे गए और दोस्तो की तालियों की आवाज बजने शुरू हो गई।कार्यक्रम समाप्त होने के बाद प्रतिभागियों में अच्छे गायक और अच्छी परफॉर्मेंस के लिए वैभव गांधरला का चयन किया गया।जिसमे बीजापुर के वैभव गांधरला ने रायपुर के दिशा कालेज में प्रथम आकर माता पिता के साथ समाज का भी नाम रौशन किया है।वैभव गांधरला को बेस्ट सिंगर अवार्ड से कालेज के द्वारा नवाजा गया है।जिसके लिए उनके माता अरुणा गांधरला एवम पिता नंदकिशोर गांधरला एवम दादा मल्लाराम गांधरला सहित गांधरला परिवार में हर्ष का विषय बना हुआ है।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है



