जांजगीर।श्री श्री दुर्गा पूजा उत्सव 2024 जांजगीर नैला में इस बार दुर्गा पूजा में भक्तों को थाईलैंड का विश्व प्रसिद्ध अरुण देव मंदिर देखने को मिलेगा। इसके लिए पंडाल तैयार किया जा रहा है। नैला अग्रेशन भवन के सामने मैदान में 3 से 13 अक्टूबर तक धार्मिक महोत्वस मनाया जाएगा श्री श्री दुर्गा पूजा उत्सव नैला रेलवे स्टेशन की जगह इस बार स्थान परिवर्तन कर नैला अग्रेशन भवन के सामने मैदान में हर साल की तरह इस वर्ष भी दुर्गापूजा की तैयारी की जा रही है। इस बार दुर्गा पूजा में नए थीम पर समिति काम कर रही है। भक्तों को यहां थाईलैंड का विश्व प्रसिद्ध अरुण देव मंदिर देखने को मिलेगा। इसके लिए पंडाल तैयार किया जा रहा है। इस मैदान में 3 से 13 अक्टूबर तक धार्मिक महोत्वस मनाया जाएगा
इस बार की लाइटिंग सबसे खास
श्री श्री दुर्गा पूजा उत्सव 2024 में इस बार खास लाइटिंग का इस्तेमाल किया जाएगा – इस बार की लाइटिंग जिसे बुर्ज खलीफा के तर्ज पर लाइट और साउंड इफेक्ट के साथ दिखाया जाएगा
समिति के सदस्य व अध्यक्ष – राजेश पालीवाल जी – ने बताया कि इस बार की जो माता रानी की मूर्ति है वह बहुत खास है 5 शेरों पर पहाड़ों वाली माता रानी भक्तों को दर्शन देगी इस बार का जो पंडाल है वह पहाड़ों और नेचर की थीम पर सजाया जा रहा है ,इसके अलावा बाहर की जो लाइटिंग है वह बहुत खास है पूरे जिले में ऐसी लाइटिंग का इस्तेमाल पहली बार किसी पंडाल पर होगा बुर्ज खलीफा के थीम पर जो है बाहर की लाइटिंग साउंड इफेक्ट के साथ दिखाया जाएगा।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है



