राजधानी से जनता तक/रविन्द्र टंडन
मस्तूरी – पाराघाट स्थित राशि स्टील एंड पावर प्लांट के प्रदूषण से ग्रामीण परेशान है। प्लांट से निकलने वाली रासायिनीक पदार्थ को लीलागर नदी में छोड़ा जा रहा है इससे नदी का ऑक्सीजन कम होते जा रहा है साथ ही क्लोराइड,नाइट्रेट और सल्फेट का मात्रा बढ़ जाता है जो कि जलीय जीवों से साथ साथ लोगो के स्वास्थ को भी प्रभावित कर रहा है। पारा घाट के ग्रामीण बताते है कि कई सालों से लीलागर नदी में ग्रामीणों का निस्तारी होता आ रहा था लेकिन अब प्लांट का दूषित पानी नदी में डालने के बाद आब लोगो को नहाना दूभर हो गया है चरवाहा बताते है कि अब नदी का पानी दूषित होने की वजह से पशु भी अब नदी का पानी नही पी रहे है।
क्या शिवनाथ जैसे बड़ी घटना का इंतज़ार कर रहे अधिकारी?
क्या अधिकारी किसी बड़ी घटना होने का इंतजार कर रही है? जिसके कारण इस ओर ध्यान नही दिया, क्या अधिकारी शिवनाथ नदी के हुए कारखाने से निकले गंदी पानी से हजारो की संख्या में मछली मरी थी ऐसी किसी बड़ी घटना होने का इंतजाम कर रही है ? यह एक बड़ा सवाल उठ रहा है।
पल्ले झड़ते हुए अधिकारी
शिकायत के बाद भी पर्यावरण विभाग कार्यवाही करने से कर रहे परहेज है। मामले को लेकर जब हमारे संवाददाता ने पर्यावरण अधिकारी से बाईट मांगा तब बाईट देने से इनकार कर दिया। अधिकारियों की रवैये को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। जल्द ही प्रदर्शन करने की कर रहे है तैयारी।
प्लांट प्रबंधक का टाल मटोल जवाब
जब हमने प्लांट के अधिकारी विनोद तिवारी के जानकारी लेनी चाही तो ये मेरा विभाग नही है कहा गया और मनोज सागर से बात करने की बात कही गई
मनोज सागर
जब हमने मनोज सागर से जानकारी लेनी चाही तो उनका कहना है कि मैं बड़े अधिकारियों से पूछ कर ही कुछ जवाब दे पाऊंगा
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है