राजधानी से जनता तक / जिला प्रमुख पवन तिवारी
कवर्धा चिरायु टीम के द्वारा आंगनबाड़ी एवं स्कूल में अध्यनरत बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है एवं परीक्षण के दौरान जन्मजात बीमारियों से ग्रसित बच्चों का निशुल्क इलाज किया जाता है इसी क्रम में कवर्धा चिरायु टीम द्वारा विगत दो माह में दिल में छेद की बीमारी से ग्रसित तीन बच्चों का सफलतापूर्वक ऑपरेशन सीएमसी हॉस्पिटल रायपुर में कराया गया जिसमें कक्षा पहली का छात्र योगेश निषाद पिता सुशील निषाद जो प्राथमिक शाला गांगपुर में अध्यनरत है जिसके दिल में चार छेद थे जिसका सफलतापूर्वक ऑपरेशन रायपुर में कराया गया योगेश अभी पूर्णता स्वस्थ है इसी प्रकार अविनाश रात्रे पिता सुरेश रात्रे उम्र 7 साल ग्राम इंदौरी निवासी अविनाश रात्रे भी जन्म से ही हृदय रोग से ग्रसित था जिसका इलाज चिरायु टीम कवर्धा द्वारा कराया गया साथ ही भूमि साहू पिता रोशन साहू उम्र 3 वर्ष जिसके दिल में भी छेद था का इलाज चिरायु टीम द्वारा कराया गया तीनों बच्चे अभी पूर्णता स्वस्थ है तीनों बच्चों के घर में आनंद का माहौल है और परिजन अत्यंत खुश है चिरायु टीम की डॉक्टर त्रिवेणी पटले और उनकी पूरी टीम के विशेष योगदान के लिए बच्चों के परिजनों ने विशेष आभार व्यक्त किया है
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है