Search
Close this search box.

उड़िसा सीमा से लगा सीनापाली में कलेक्टर जनदर्शन पर पहुंचे पूर्व संसदीय सचिव गोवर्धन मांझी

जिला संवाददाता-चरण सिंह क्षेत्रपाल

गरियाबंद – गरियाबंद जिले के विकास खण्ड देवभोग क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सीनापाली में कलेक्टर जनदर्शन कार्यक्रम आयोजित कि गई थी। जिसमें केंद्र व प्रदेश सरकार कि जनकल्याणकारी योजनाओं को ग्रामीण जनताओं को लाभ दिलाने के लिए जिला स्तरीय विभिन्न विभागीय अधिकारियों ने स्टाल लगाकर आम नागरिकों को योजनाओं की जानकारी अवगत करवाई जा रही थी । इसी बीच उपस्थित पूर्व संसदीय सचिव गोवर्धन मांझी ने बताया कि केंद्र व प्रदेश सरकार कि महत्वकांक्षी योजना पीएम आवास पर सबके ज्यादा फोकस दिया जा रहा है। इसी मंशा से गांव में निवास गरीब आम जनता को शत् प्रतिशत सरकार कि हर योजना का लाभ मिल सके। इस लिए गरियाबंद जिला के जिला प्रशासन द्वारा गांवों -गांवों में एक दिवसीय शिविर आयोजन रखीं जा रही है। ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब लोगों को सरकार कि योजना से वंचित न हो सकें। ग्रामीण क्षेत्रों में सबसे अधिक प्रधानमंत्री आवास के लिए सभी शिविर में आवेदन जमा कर रहे है। ऐसे लोग जिनका आवास सूचीं में नाम दर्ज है फिर भी आवेदन किया गया है। पीएम आवास योजना के रोस्टर तैयार किया गया आधार पर ही सभी ग्रामीण जनों को आवास दिया जा रहा है। यदि नाम छूट भी गया है तो पुनः आवास सूचीं में नाम जोड़कर क्रमबद्ध रूप से लाभ दिया जाएगा। मांझी जी ने ओर भी यह बताया कि देवभोग क्षेत्र में 4500 आवास अभी फिलहाल लाभार्थियों को पहली किश्त की राशि उनके खाते में जमा कर दिया गया है। हितग्राही पीएम आवास का निर्माण कार्य सही ढंग से किया जाए, राशि को निकाल कर अन्य खर्चे में व्यय न करें। दूसरी बात यह है कि 2 अक्टूबर को गांधी जयंती दिवस मनाई जाएगी इस लिए सभी ग्रामीणजन अपने आस-पास के क्षेत्रों को साफ सफाई रखें। ग्रामीण जनताओं ने बताया कि देवभोग क्षेत्र में पीएम आवास के हितग्राहियों को रेत पर रायल्टी न लिए जायें। इसी दौरान कलेक्टर जी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में सभी आवास लाभार्थियों को रेत निःशुल्क दिया जाएगा।2 अक्टूबर गांधी जयंती समारोह कार्यक्रम में शामिल हो कर सभी आम नागरिक एक पेड़ मां के नाम पर जरूर रोपण किया जाए। आज के इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व संसदीय सचिव गोवर्धन मांझी, जिला मंत्री चमार सिंह पात्र, देशबन्धु नायक,धनमती यादव, ,सीताराम यादव, लुद्रास साहू, शोभा चंद पात्र, पदुलोचन जगत, पदुलोचन मरकाम, प्रमोद कुमार यादव, भगवानों बेहेरा, विजय कुमार बीसी, आदि अन्य सभी पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित थे।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!