चैतमा । स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय चैतमा राष्ट्रीय सेवा योजना छेत्रीय निर्देशालय भोपाल ,राज्य संपर्क अधिकारी डॉ नीता बाजपेयी, डॉ मनोज सिन्हा समन्वयक अटल बिहारी वाजपेयी विश्विद्यालय बिलासपुर, जिला संगठक प्रो वाय के तिवारी, जिला शिक्षा अधिकारी प्राचार्य संरक्षक चंद्राणी सोम, शासन प्रशासन के निर्देश पर वीरेंद्र कुमार बंजारे ब्यख्याता,कार्यक्रम अधिकारी रासेयो ,ईको क्लब के मार्गदर्शन में स्वंय सेवक थानेश्वर, पीयूष, विनय, अश्वनी, मिथलेश, करण, संदीप, दीपांशु, पंकज, कमलेश, नीतीश, गजेंद्र, पंकज, नीरज ने गांधी बाग में ग़ांधी चौक की पोताई कर परिसर को सुंदर बनाया एवं खरपतवार की सफाई, पौधों के चारों ओर सफ़ाई अभियान चलाया।राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई चैतमा लगातार गांधी बाग की सफाई अभियान चलाकर परिसर को सुंदर बनाने के लिए श्रम दान कर रहे हैं। 2अक्टूबर महात्मा ग़ांधी जयंती पर सफाई अभियान चलाया।
कार्यक्रम अधिकारी वीरेन्द्र कुमार बंजारे ने बताया कि
महात्मा गांधी ने भारत की आजादी के अलावा और समाज में अहिंसा, लोगों को सत्य की राह दिखाने, समाज में हाशिए पर कर दिए गए लोगों को सम्मानजनक जीवन जीने का हक दिलाने में भी बड़ी भूमिका निभाई। ये दिन हमें गांधी जी के विचारों और उनके द्वारा किए गए संघर्षों को याद करने का अवसर देता है।महात्मा गांधी ने कहा था, “मैं किसी को भी अपने दिमाग़ से गंदे पैर लेकर नहीं गुज़रने दूँगा।” गांधीजी ने स्वच्छता और अच्छी आदतों पर जोर दिया और अच्छे स्वास्थ्य के साथ इसके घनिष्ठ संबंध को इंगित किया। किसी को भी सड़कों पर थूकना या अपनी नाक साफ नहीं करनी चाहिए। गांधी बाग चैतमा में राष्ट्रीय सेवा योजना स्वंय सेवकों के कार्यों का जनपद पंचायत उपाध्यक्ष पाली नवीन सिंह,ग्राम पंचायत चैतमा के सरपंच विपति बाई, उपसरपंच शाला विकास समिति के अध्यक्ष सुकालू प्रजापति, पूर्व शाला विकास समिति के अध्यक्ष अमरनाथ कैवर्त संकुल प्रभारी दिलीप सिंह तंवर, विवेक ज्योति खांडे जनप्रतिनिधि,ग्राम के वरिष्ठ नागरिकों ने प्रशंसा की।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है



