आपसी विवाद के चलते पति ने की अपने गर्भवती पत्नी की निर्मम हत्या ,कुछ दिनों में होने वाली थी डिलीवरी

सारंगढ । कहते है अपराध का कोई रूप नही होता । मानवता को शर्मसार कर देने वाली यह घटना सरसींवा थाना अंतर्गत ग्राम कोसमकुण्डा की है । जहाँ एक पति ने आपसी विवाद के चलते अपने ही 8 माह के गर्भवती पत्नी को डंडे व लोहे के पासे से मारकर निर्मम हत्या कर दी । मानवता को शर्मसार कर देने वाली इस घटना ने पति पत्नी जैसे पवित्र रिश्ते को कलंकित कर दिया है ।

प्राप्त जानकारी अनुसार गोपाल केंवट जो फ़ार्मेसी किया हुआ था व छोटे मोटे डॉक्टरी और मेडिकल संचालन का कार्य करता था व गत दिनों अपनी गर्भवती पत्नी सरिता केंवट को उसके मायके नंदेली से सोनोग्राफी कराने अपने ग्राम लेकर आया था वही मिली जानकारी अनुसार कुछ ही दिनों में उसकी डिलीवरी होने वाली थी । जहाँ आज सुबह किसी बात पर आपसी विवाद के चलते गोपाल केंवट ने अपनी गर्भवती पत्नी सरिता केंवट की डंडे और लोहे के हथियार से बार बार मारकर निर्मम हत्या कर दी । जहाँ हत्या के बाद पत्नी के शव को घर पर ही ताला बंद कर चाबी और फोन को फेंककर स्वयं थाने पहुंचकर आरोपी ने समस्त घटना की सूचना थाना सरसींवा को दी । जहाँ थाना सरसींवा तुरंत हरकत में आयी और आरोपी को तुरंत हिरासत में लेने बाद थाना सरसींवा सहित फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर घटना की जांच में जुट गई । जहाँ घर का दरवाजा खोलने पर सभी तरफ खून बिखरा हुआ था और मृतिका की लाश जमीन पर पड़ी हुई मिली । वही पंचनामा कर मृतिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया । जहाँ समाचार लिखे जाने तक पुलिस की आगे जांच कार्यवाही जारी है ।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!