गांधी , लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती दिवस पर गोहरापदर जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक प्रबंधक ने निकाला स्वच्छता अभियान

राजधानी से जनता तक

जिला संवाददाता-चरण सिंह क्षेत्रपाल

गरियाबंद -आज गोहरापदर में गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी के जयंती दिवस पर विशेष कार्यक्रम नालियों,व आमने-सामने किनारे पड़े कूड़ा कच्चरा को किया गया सफाई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के देश व्यापी आहृवान पर जिले में स्वच्छता अभियान के तहत विकास खण्ड मैनपुर अंतर्गत गोहरापदर के जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के शाखा प्रबंधक नयन कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन से बैंक के सभी कर्मचारियों व स्थानीय ग्रामीण जनों को स्वच्छता अभियान में हिस्सा लेने को कहा गया, ओर बैंक के पास पड़े कूड़ा कच्चरा व गंदगियों को साफ सफाई किया गया। इस दौरान स्थानीय ग्रामीण जनों को सामुहिक श्रमदान में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने को कहा गया, आज भारत देश में राष्ट्रीय पिता महात्मा गांधी, लाल बहादुर शास्त्री तथा 2 अक्टूबर को स्वच्छ भारत मिशन की 10 वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है।इसका मुख्य उद्देश्य यह है कि गांधी जी ने एक स्वच्छ भारत का सपना देखा था। गांधी जी के सपने को साकार करने व स्वच्छ भारत मिशन के सफल क्रियान्वयन हेतु सभी नागरिकों को इस अभियान में जुड़ने की अपील की जा रही है।आपको बता दें कि इस अभियान को लेकर गरियाबंद जिले के कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल गांवों -गांवों में शिविर का आयोजन कर आम नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने एवं सामुहिक रूप से अपने गांव को स्वच्छ बनाए रखने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उसी निर्देशन पर जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक शाखा गोहरापदर में स्वच्छ भारत मिशन के सफल क्रियान्वयन हेतु उन्होंने अपने बैंक के समीप पड़ा कूड़ा कच्चरा को सभी ने मिलकर साफ सफाई किया। आज के इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक शाखा गोहरापदर प्रंबधक नयन कुमार ठाकुर, सुरेश साहू, लोकेश सोम,तुलस्त कंडरा, धर्मेन्द्र बघेल, जागेश्वर पाण्डेय,प्रभात दौरा, बिट्टू मांझी, दीपक पाण्डेय व अन्य सभी ग्रामीण जनता भी शामिल हुए।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!