जांजगीर | नैला फाटक आज कल यात्रियों के लिए सबक बन गया है आए दिन यात्रियों को 1 से 1.30 घण्टे खड़ा रहना पड़ता है न तो ओवरब्रिज की सुविधा है न ही अच्छा खासा बाईपास रोड , आए दिन यात्री लोगों को खड़ा रहना पड़ता है जिससे लंबा चौड़ा जाम लग जाता है और कई दुर्घटनाएं भी घटती रहती है यहां 5 बजे के बाद सभी अपनी कार्य विश्राम के पश्चात सभी यात्री घर की ओर जाते है और बीच में उनको नैला फाटक मिलता है और उनको घर पहुंचते पहुंचते 8 से 9 तक बज जाते है यह फाटक आज कल यात्रियों के लिए मुसीबत बना हुआ है प्रतिदिवस 5 से 6 मलगाड़ियो को निकाला जाता है जिसके चलते यात्री परेशान है , किसी यात्रियों का ट्रेन छूट जाता है , फाटक के कारण एबुलेंस में बैठे मरीजों की जान भी चली जाती है , सभी यात्री काम में जाने के लिए समय से निकले रहते है और फटाक के कारण प्रतिदिवस उनको देरी हो जाती है चाहे वह सरकारी कर्मचारी हो या मजदूर सभी वर्ग को कभी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा और यहां प्रशासन सुस्त सोई हुई है |


Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है