कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो ने 20 किसानों को सौपी फसल बीमा पॉलिसी
सक्ती। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की पहुंच बढ़ाने, व्यापक जागरूकता पैदा करने और बीमाकृत किसानों के घर तक नीतियां पहुंचाने के उद्देश्य से “मेरी पॉलिसी मेरा हाथ” अभियान के तहत मौसम खरीफ 2024 अंतर्गत कार्यालय कलेक्टर जेठा में कार्यक्रम आयोजन किया गया। मेरी पॉलिसी मेरा हाथ अभियान का शुभांरभ कलेक्टर अमृत विकास तोपनो द्वारा ग्राम जेठा, भुरसीडीह और खुंटादहरा के 20 किसानों को फसल बीमा पॉलिसी का वितरण कर किया गया। कलेक्टर अमृत विकास तोपनो ने बताया कि “मेरी पॉलिसी मेरा हाथ” अभियान तहत के किसानों को पॉलिसी सीधे उनके हाथों में दिया जायेगा एवं इससे योजना की पारदर्शिता बढ़ेगी। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत “मेरी पॉलिसी मेरा हाथ” अभियान के तहत 1 अक्टुबर से 31 अक्टुबर 2024 तक ग्राम पंचायतों स्थानीय जनप्रतिधियों को शामिल कर फसल बीमा पॉलिसी का वितरण किया जाना है। ग्रामों में फसल बीमा पॉलिसी वितरण के एक घण्टा पूर्व बीमा कम्पनी द्वारा फसल बीमा पाठशाला का आयोजन कर कृषकों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से लाभ की जानकारी दे कर प्रेरित किया जायेगा। कियान्वयन बीमा कम्पनी द्वारा योजना का प्रचार प्रसार के लिए पोस्टर और पाम्पलेट का भी वितरण साथ में किया जायेगा।
उप संचालक कृषि शशांक शिन्दे द्वारा बताया गया कि “मेरी पॉलिसी मेरा हाथ” अभियान के तहत इस वर्ष जिले में खरीफ 2024 में कुल 20972 ऋणी कृषकों को पॉलिसी का वितरण किया किया जायेगा। जिले में आगामी दिनों में बजाज एलायंज जनरल इंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड द्वारा कृषि विभाग के सहयोग से ग्राम पंचायत स्तर पर शिविर लगा कर प्रत्येक ऋणी बीमाकृत किसानों को मेरी पॉलिसी मेरा हाथ अभियान के तहत पॉलिसी का वितरण किया जायेगा तथा योजना की जानकारी देते हुए विभिन्न प्रकार के कियाकलापों से किसानों को जागरूक किया जायेगा। उन्होने आगे राज्य शासन के द्वारा जारी अधिसूचना की जानकारी देते हुए कहा कि फसलों को प्राकृतिक आपदा जैसे प्रतिकुल मौसम, सूखा, बाढ़, जलप्लावन, ओलावृष्टि आदि से क्षति की स्थिति में आर्थिक सुरक्षा प्रदान करता है। इस दौरान अपर कलेक्टर, प्रभारी अधिकारी भू-अभिलेख, जिला प्रबंधक अग्रणी बैंक, सर्व तहसीलदार, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, बीमा प्रतिनिधी बजाज एलायंज जनरल इंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड जिला सक्ती तथा ग्राम जेटा, भुरसीडीह और खुंटादहरा के किसान उपस्थित रहे।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है