राजधानी से जनता तक / टोपू चंद गोयल
आज शासकीय कोदूराम दलित महाविद्यालय नवागढ़ में स्वच्छता हि सेवा है अभियान के तहत महाविद्यालय प्राचार्या श्रीमती मंगली बंजारा जी के मार्गदर्शन में NSS प्रभारी श्री निर्मल कुमार सर, श्री सुनील सर श्री अजयकांत नवरंग सर, श्री मणिशंकर सर, श्री करण सोनी सर के द्वारा रासेयो के स्वयंसेवकों के साथ नगर रैली निकालकर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आमजन नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया इसका उद्देश्य देशभर मे स्वच्छता को बढ़ावा देना है। इस अवसर पर स्वयंसेवक प्रशांत कोशले, सुमित टंडन, सोनसाय, हेमलता, गंगेश्वरी, कान्हा, शत्रुहन सहित स्टॉफ के सभी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है
Post Views: 207



