गांधी जयंती के इस मौके पर गिरसुल पंचायत भवन प्रांगण को भाजपा पदाधिकारियों ने कि साफ सफाई

देवभोग – गरियाबंद जिले के ब्लाक देवभोग से ग्राम पंचायत गिरसुल में स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर अपने ग्राम पंचायत भवन को किया गया साफ सफाई। चूंकि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को स्वच्छ भारत अभियान को इस सदी में दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे सफल जन आंदोलन करार दिया और कहा कि विकसित भारत की यात्रा में हर प्रयास स्वच्छता से सम्पन्नता के मंत्र को मजबूत करेगा। स्वच्छ भारत अभियान प्रारंभ होने के 10 साल पूरे होने के अवसर पर यहां ग्राम पंचायत गिरसुल के शासकीय भवनें है स्कूल, सार्वजनिक समुदायिक भवन, आंगनबाड़ी केंद्र, अस्पताल, खाद्यान्न विक्रय भवन, पंचायत भवन आदि इन तमाम ग्रामीण दैनिक उपयोग किए जाने वाली भवनों को किया गया साफ सफाई। इस मौके पर आज देवभोग भाजपा मण्डल के अंतर्गत आरटीआई जिला प्रकोष्ठ कार्यकारिणी सदस्य पदुलोचन सिंह मरकाम ने कहा कि स्वच्छता को हर नागरिक के जीवन का अभिन्न अंग बताते हुए उन्होंने कहा कि भावी पीढ़ियों में इस मूल्य का संचार करने पर ही जोर दिया। आज से हजारों साल पहले बाद भी जब 21 वीं सदी के भारत का अध्ययन होगा तो उसमें स्वच्छ भारत अभियान को अवश्य स्मरण किया जाएगा। स्वच्छ भारत मिशन इस सदी में दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे सफल जनभागीदारी जन नेतृत्व वाला जनआंदोलन है। इस मिशन से गांव में गरीब लोगों का हजारों लाखों रुपए मेडिकल खर्च होंने से बच सकता हैं। इसी लिए सभी ग्रामीणों लोगों को जागरूक होना बहुत जरूरी है। चूंकि गांव साफ स्वच्छ रहेगी तो गांव के लोग भी स्वस्थ रहेंगे। इसी तरह पूरे ब्लाक में स्वस्थ रहेंगे तो जिला में स्वस्थ होंगे। आज 2 अक्टूबर गांधी जयंती व स्वच्छता अभियान के 10 वां साल होने से जिले के हर कोने- कोने शासकीय, अशासकीय संस्थानें व, गल्ली बस्तियों के नालियों की हो रही है साफ-सफाई ।स्वच्छता अभियान में हजारों लोग सामुहिक श्रमदान में अपनी सहभागिता दिखाई। स्वच्छता ही सेवा अभियान का मुख्य उद्देश्य यह है देश को स्वच्छता बनाने के लिए राष्ट्रीय पिता महात्मा गांधी जी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी स्वच्छ भारत मिशन को सफल क्रियान्वयन हेतु सभी नागरिकों को इस अभियान में जुड़ने की अपील की जा रही है। इस तारतम्य में आज गिरसुल पंचायत भवन में आयोजित गांधी जयंती उत्सव में सरपंच मैना बाई मांझी व देवभोग भाजपा मण्डल अध्यक्ष लुद्रास साहू के करकमलों द्वारा गांधी जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। जिसमें भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता प्रमुख रूप से भाजपा महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष अहिल्या बाई मरकाम, आरटीआई जिला प्रकोष्ठ कार्यकारिणी सदस्य पदुलोचन सिंह मरकाम,तोषन यादव उपसरपंच, पुष्पेन्द्र मांझी, महेश चक्रधारी पंच, बलदेव कश्यप पंच, चंद्रमणि वैष्णव,टंकधर नागेश, सचिव मधु राम नागेश, रोजगार सहायक मनीषा मांझी,व अन्य सभी ग्रामीण जनता उक्त कार्यक्रम में शामिल हुए ।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!