रायगढ़।। संयुक्त पत्रकार महासभा के दौरान अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के प्रदेश अध्यक्ष एवम वरिष्ठ पत्रकार श्री गोविंद शर्मा जी ने रायगढ़ जिला अध्यक्ष के पद पर युवा पत्रकार राजा खान की नियुक्ति की घोषणा की है। साथ ही रायगढ़ जिले के तीन वरीय पदाधिकारियों पत्रकार नवरतन शर्मा को प्रदेश सहसचिव,पत्रकार संजय शर्मा और पत्रकार नरेंद्र चौबे को प्रदेश कार्यकारिणी में नियुक्ति की।
प्रदेश अध्यक्ष गोविंद शर्मा ने बताया कि संगठन का एक मात्र उद्देश राज्य में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करवाना है। संगठन ने इस उद्देश्य के साथ देश के 16 राज्यों में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाते हुए,पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को राष्ट्रीय स्तर उठाने का काम किया है। छत्तीसगढ़ के अलावा गुजरात,महाराष्ट्र, उ प्र,झारखंड, प.बंगाल,उड़ीसा,बिहार,मध्यप्रदेश,दिल्ली,राजस्थान और तेलंगाना सहित अन्य राज्यों के पत्रकारों को पत्रकार सुरक्षा कानून की मुहिम से जोड़ा है। ताकि देश के किसी भी राज्य का पत्रकार पीड़ित और प्रताड़ित न हो। अखिल भारतीय पत्रकार समिति पत्रकार सुरक्षा कानून की लड़ाई लड़ने वाला देश का पहला और सबसे बड़ा संगठन है।