Search
Close this search box.

2 अक्टूबर गांधी जयंती पर गरियाबंद कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में संयुक्त जिला दफ्तरों में किया गया साफ- सफाई 

राजधानी से जनता तक

जिला संवाददाता-चरण सिंह क्षेत्रपाल

गरियाबंद – 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक देश के हर कोने कोने में चलाई जा रही है स्वच्छता अभियान। इसके तहत विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इस तारतम्य में आज स्वच्छता पखवाड़ा के अंतिम दिवस पर कलेक्ट्रेट परिसर, जिला पंचायत, पशुपालन विभाग, जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय, इस तरह के तमाम जिला कार्यालयों में स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कलेक्टर दीपक अग्रवाल के नेतृत्व में संयुक्त जिला कार्यालय गरियाबंद में अधिकारी व कर्मचारीयों व स्वच्छता कर्मीयों के साथ लगभग 1 घंटे तक साफ-सफाई कर सहभागिता निभाई गई। कलेक्टर अग्रवाल,अपर कलेक्टर अरविंद पाण्डेय, डिप्टी कलेक्टर अर्पिता पाठक,व अन्य सभी शासकीय प्रशासकों के अधिकारियों ने अपने हाथों से शासकीय दफ्तरों में फेके गए सुखा कूड़ा कच्चरा को झाड़ू लगाकर किया गया साफ सफाई। इस दरम्यान कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने सभी अधिकारियों व सफाई कर्मियों को स्वच्छता ही सेवा है की स्वच्छता शपथ दिलाया गया। सभी ने स्वच्छता के प्रति सजग रहकर हर सप्ताह 2 घंटे श्रमदान करने का संकल्प लिया। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 15 अगस्त के दिन उन्होंने यह संकल्प लिया था कि 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक निरंतर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी के आव्हान ओर स्वच्छ भारत मिशन के 10 वां वर्षगाठ तथा राष्ट्रीय पिता महात्मा गांधी जी का मंशा था कि भारत देश एक स्वच्छ भारत देश की सपने को साकार करने आज भारत देश के हर कोने में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इसी उद्देश्य से गरियाबंद जिले में स्वच्छता अभियान व्यवस्थित रूप से निष्पादित किया जा रहा है। स्वच्छ भारत अभियान पूरे प्रदेश में जनांदोलन का स्वरूप ले लिया है। कलेक्टर अग्रवाल ने कहा कि जिले को स्वच्छ और स्वच्छता बनाना हम सभी का नैतिक कर्तव्य है। स्वच्छता साफ-सफाई के अंत में जिला अधिकारी व कर्मचारीयों ने कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित की गई राष्ट्रीय पिता महात्मा गांधी जी के स्मृति स्मारक पर दीप प्रज्ज्वलित, माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। आज के इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कलेक्टर दीपक अग्रवाल, डिप्टी कलेक्टर राम सिंह सोरी, खाद्य अधिकारी सुधीर गुरु, जिला शिक्षा अधिकारी ए.के.सारस्वत, सीएमओ संध्या वर्मा,अंत्यावसायी सीईओ रश्मि गुप्ता, सहित अन्य सभी स्वचछताकर्मी मौजूद रहे।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!