Search
Close this search box.

ग्राम पंचायत पिसीद में सांसद कमलेश जांगडे के करकमलों से हुआ पटेल भवन का लोकार्पण‌

कसडोल। कसडोल विधानसभा के समीपस्थ ग्राम पंचायत पिसीद में शुक्रवार को पटेल सामुदायिक भवन का लोकार्पण रखा गया । जिसमे नवनिर्वाचित सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े जी सांसद जांजगीर चांपा लोकसभा से मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुई। और अपने करकमलों से पटेल भवन का उत्घाटन किए। इस अवसर ग्राम पिसीद पटेल समाज के लोगो ने अपनी प्रसन्नता जाहिर किए। इस अवसर पर बलोदाबाजार जिले से भाजपा मण्डल के प्रमुख पदाधिकारी और जिला भाजपा महामंत्री श्री कृष्ण कुमार पटेल, हरदिहा पटेल समाज छग राज्य के अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र पटेल और कसडोल परिक्षेत्र के प्रमुख पदाधिकारीगण उपस्थिति हुए।इस अवसर पर माननीया सांसद जी का स्वागत पुष्प माला से स्वागत किया गया। इसके बाद सांसद जी नगर भ्रमण के लिए निकली और ग्राम में स्थापित सभी नवदुर्गा मां से शुभ आर्शीवाद लिए। साथ ही ग्राम की सभी माताओं बहनों से आर्शीवाद लिए। पटेल समाज की ओर से रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे कर्मा नृत्य और सुवा नृत्य बालिकाओ की मंडली ने अपनी प्रस्तुति दिए। स्वागत समारोह की कड़ी में ग्राम पंचायत पिसीद में निर्माण हो रहे भव्य श्री राम मंदिर के निर्माण समिति अध्यक्ष उमाशंकर पटेल, मुख्य सलाहकार श्यामरतन पटेल, कोषाध्यक्ष हिमानचंद देवांगन ,सचिव रूपेश पटेल और समिति समस्त युवा साथियों के द्वारा एक बड़े पुष्प हार पहनाकर सम्मानित किए।

इस कार्यक्रम का आयोजन प्रमुख रूप से पटेल समाज के अध्यक्ष श्री भागवत प्रसाद पटेल , उपाध्यक्ष – श्री प्रेमलाल पटेल,- रामरतन पटेल मन्दिर समिति सदस्य , घनश्याम पटेल – कोषाध्यक्ष, कृष्णशंकर पटेल- सचिव , ग्राम सरपंच श्रीमती सुकृता पटेल , नारायण पटेल, कृपा राम पटेल, श्यामरतन पटेल अध्य्क्ष सरस्वती शिशु मन्दिर पिसीद और समस्त पटेल समाज के सभी भाई बंधु सहयोग से संपन्न हुआ।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!